Safai Karamchari Bharti: राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग में सफाई कर्मचारी के लिए वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. जहां से आप आवेदन कर सकते हैं.योग्य और इच्छुक उम्मीदवार वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट के जरिए राज्य के 185 नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारी के कुल 23,820 पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन की अंतिम तारीख 6 नवंबर 2024 है.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
सफाई कर्मचारी के पदों पर आवेदन के लिए किसी भी तरह की शैक्षिक योग्यता नहीं रखी गई है. बिना पढ़ें-लिखें लोगों से लेकर 8वीं, 10वीं, 12वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं. सफाई कर्मचारी पदों पर भर्ती के लिए स्वत्छता जैसे सड़कों की सफाई, सार्वजनिक सीवरेज की सफाई के कार्य का 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा ये होनी चाहिए
आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
सलेक्शन प्रोसेस
सफाई कर्मचारी पद पर प्राप्त आवेदनों में से पात्र अभ्यार्थियों का लॉटरी के जरिए सलेक्शन होगा. सेलेक्शन के बाद आवेदन का पुलिस वेरिफिकेशन भी करवाया जाएगा. इसके बाद फाइनल सलेक्शन होगा.
आवेदन शुल्क
जनरल कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है. आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुक्ल 400 रुपए हैं और दिव्यांगजन को भी 400 रुपए आवेदन शुक्ल देना होगा.
Rajashtan Safai Karamchari Recruitment 2024: ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले lsg.urban.rajasthan.gov.in पर विजिट करें.
- रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लि करें,अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
- इसके बाद राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 की लिंक पर क्लिक करें.
- अगर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं है, तो जरुरी क्रेडेंशियल डालकर यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं.
- अब लॉग इन करें और एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू करें.
- सभी डिटेल्स भरकर फीस पेमेंट करें, सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद भविष्य की जरुरतों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी निकाल लें.
ये भी पढ़ें-रेलवे में UPSC के जरिए होगी ऑफिसर की भर्ती, कैबिनेट ने दी मंजूरी
ये भी पढ़ें-Oil India Vacancy 2024: ऑयल इंडिया लिमिटेड में 10वीं पास के लिए वैकेंसी, इस लिंक से करें अप्लाई