Advertisment

RSMSSB CET: राजस्थान सीईटी एग्जाम कल से जान लें सभी नियम, ड्रेस कोड, कब बंद होंगे गेट

12वीं स्तर की राजस्थान सीईटी परीक्षा 22 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एग्जाम से पहले सभी गाइडलाइन जान लें.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
Rajasthan CET exam

Photo-social media

Advertisment

RSMSSB CET: 12वीं स्तर की राजस्थान सीईटी परीक्षा 22 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एग्जाम से पहले सभी गाइडलाइन जान लें. RSMSSB ने बताया कि इस बार सीईटी सीनियर सेकेंडर लेवल के लिए 18,63,082 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.अलग-अलग विभागों की कुल 12 श्रेणियों के पदों पर भर्ती के लिए यह पात्रता परीक्षा होगी. नहीं तो एग्जाम किसी भी तरह की दिक्कत हो सकती है. परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचें. गेट एक घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे. अपने ई-एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड (या अन्य मान्य पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र) जरूर लाएं.

ड्रेस कोड का रखें ध्यान

परीक्षार्थियों को पूरी बाजू की शर्ट या टी-शर्ट पहनने की अनुमति है. शर्ट सादा और बटन वाली होनी चाहिए. मेटल बटन वाले कपड़े पहनने पर रोक है. पुरुष अभ्यर्थियों को आधी या पूरी बाजू की शर्ट या टी-शर्ट और पैंट पहनकर आना है, और उन्हें हवाई चप्पल या स्लीपर पहनना होगा.
महिला अभ्यर्थियों को सलवार सूट, साड़ी या आधी/पूरी बाजू का कुर्ता/ब्लाउज पहनकर आना है.

कान की बालियां, अंगूठी और ब्रासलेट पहनकर आने की अनुमति नहीं है. घड़ी, जूते, मोजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, ताबीज, कैप, स्कार्फ, शॉल, मफलर, कोट, टाई, जाकेट आदि पहनकर नहीं आएं.
जींस पहनने की मनाही

राजस्थान सीईटी की परीक्षा 22, 23 और 24 अक्टूबर को होगी.परीक्षा हर दिन दो शिफ्टों में परीक्षा होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक. इस एग्जाम के लिए फ्री में बस सेवा की सुविधा दी जाएगी. एडमिट कार्ड दिखाकर उम्मीदवार फ्री में ट्रेवल कर सकते हैं.  

ये भी पढ़ें-Bihar DElEd: बिहार डीएलएड में एडमिशन के लिए तीसरी लिस्ट इस दिन होगी जारी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

ये भी पढ़ें-GRSE Vacancy 2024: यहां निकली अप्रेंटिस और एचआर ट्रेनी पदों पर वैकेंसी, जानें क्या होनी चाहिए योग्यता

ये भी पढ़ें-RRB NTPC Vacancy: रेलवे में 8000 से ज्यादा NTPC पदों के लिए आज लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-CA Result 2024 Date: सीए फाउंडेशन और इंटर का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Education News Rajasthan CET 12th Result Rajasthan CET 12th Result news RSMSSB CET Recruitment 2022 Education News Hindi
Advertisment
Advertisment