General Knowledge: रक्षा बंधन हिंदू धर्म का एक त्योहार है, जहां एक बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है. इसकी कई धार्मिक मान्यता भी है. राखी का त्योहार लंबे समय ले बनाया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राखी का त्योहार मुगल बादशाह को भी बहुत पसंद थे. कई ऐसे मुगल बादशाह हुए हैं जिन्हें हिंदू त्योहार मनाना बहुत पसंद था. वहीं मुगल बादशाह जहांगीर को रक्षाबंधन बहुत पसंद था. वह हर साल राखी का त्योहार मनाता था और राखी भी बंधवाता था. कई मुंगल बादशाह ऐसे रहे हैं जो हिंदू त्योहारों को पसंद करते थे. वहीं अकबर को होली खेलना बेहद पसंद करता था.
अकबर के बेटे थे जहांगीर
जहांगीर अकबर की के पुत्र और उत्तराधिकारी थे. इनका वास्तविक नाम सलीम था, जहांगीर का जन्म 1579 में हुई थी. जहांगीर हरका बाई, जिसे जोधाबाई के नाम से जाना जाता था, उनके पुत्र थे. जहांगीर के काल में चित्रकला चर्मोत्कर्ष पर पहुंची जहांगीर के काल में दो फेमस चित्रकार थे अबुल हसन, और एंव उत्साद मंसूर थे.
क्यों कहा जाता है अकबर को महान
इतिहासकारों के मुताबिक, जहांगीर धार्मिक रूप से सहिष्णू था, लेकिन कुछ घटनाए उसने हिंदू विरोधी किए है. जैसे कांगड़ा विजय के बाद उसने गौ हत्या कर जश्न मनाया. मुस्लिम लड़कियों से शादी करने वाले हिंदू लड़कों को दंड देता था. सूरदास कवि जहांगीर के समकालिन थे. जहांगीर के पिता अकबर एक ऐसे मुगल बादशाह थे जिसे मध्यकालिन इतिहास में महान बादशाह कहा जाता है. अकबर की धार्मिक, राजनीति नीति काफी अच्छी थी. अकबर दूसरे के धर्म का सम्मान करते थे. उन्होंने हिंदूओं से लेने वाले जजिया कर को भी हटा दिया है.
कब है राखी
इस साल राखी 19 अगस्त को देश भर में मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-GK Questions In Hindi: भारत की प्रथम नदी घाटी परियोजना कौन सी थी? दीजिए इन सवालों के जवाब
ये भी पढ़ें-UPSC में 'लेटरल एंट्री' को लेकर भड़के राहुल गांधी, कहा- IAS का आरक्षण खत्म होने के कगार पर
ये भी पढ़ें-BHU UG Admission 2024: बीएचयू यूजी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, जानें अब आगे क्या करना है
ये भी पढ़ें-यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को मिलेगी फ्री ट्रेवल की सुविधा, बस ये होने चाहिए डॉक्यूमेंट