RPSC Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कृषि अधिकारियों के लिए कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. अगर आप इस वैकेंसी के लिए खुद को योग्य समझते हैं तो आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसकी आखिरी तारीख 19 नवंबर, 2024 तक है. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. नोटिफिकेशन के अनुसार, कृषि अधिकारी के पदों पर कुल 241 पदों पर भर्तियां होंगी.
इसके अंतर्गत सहायक कृषि अधिकारी (NSA), सहायक कृषि अधिकारी (SA), स्टैटिकल ऑफिसर और एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन विंडो 21 अक्टूबर, 2024 को खुलेगी और 19 नवंबर, 2024 तक खुली रहेगी. भर्ती अभियान में सहायक कृषि अधिकारी, सहायक कृषि अधिकारी, सांख्यिकी अधिकारी और कृषि अनुसंधान अधिकारी जैसे पद शामिल हैं.
योग्यता क्या होनाी चाहिए
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. क्योंकि अलग-अलग पदों के लिए उसी के हिसाब से योग्यता मांगी गई है. चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा पर आधारित होगी. परीक्षा तिथि और पाठ्यक्रम अलग से घोषित किए जाएंगे.राजस्थान के कृषि विभाग में निकली भर्तियों के लिए उम्र सीमा 18 से 40 साल है. हालांकि कुछ पदों के लिए न्यूनतम उम्र 20 साल है. डिटेल में जानने के लिए नोटिफिकेशन देखना होगा.
आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, "RPSC कृषि विभाग परीक्षा 2024" नोटिफिकेशन खोजें.
पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया और तारीखों को समझें.
यदि आप पहले से पंजीकृत हैं तो एक खाता बनाए या लॉगिन करें.
सटीक व्यक्तिगत, शैक्षिक और अन्य जरूरी विवरण प्रदान करें.
फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करें.
ये भी पढ़ें-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में है इंट्रेस्ट तो प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग में बना सकते हैं करियर
ये भी पढ़ें-UGC NET Result 2024 LIVE: जारी होने वाला है यूजीसी नेट का रिजल्ट, यहां करें सबसे पहले चेक
ये भी पढ़ें-IIT मद्रास ने शुरू किया वर्किंग प्रोफेशनल के लिए मैनेजमेंट कोर्स, वीकेंड पर होंगी क्लासेस, एडमिशन शुरू