RPSC EO RO Exam Cancel: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से होने वाली रिवेन्यू ऑफिसर (Revenue Officer) और एक्सीक्यूटिव ऑफिसर (Executive Officer) परीक्षा को कैंसल कर दिया गया है. एग्जाम 14 मई 2024 को आयोजित की गई थी. एग्जाम में नकल की बात सामने आई थी. एसओजी की ओर से दी रिपोर्ट पर आरपीएससी ने माना कि भर्ती परीक्षा में नकल हुई थी. इसलिए एग्जाम को रद्द कर दिया गया है.ये परीक्षा दोबारा होगी. जिसके लिए जल्द ही एग्जाम की डेट घोषित की जाएगी.
एग्जाम में कराया गया था नकल
इस भर्ती परीक्षा में 111 पदों के लिए 196,483 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. पात्रता जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जारी की गई लिस्ट में कुल 311 अभ्यर्थी शामिल थे. आरपीएससी ने एक नोटिस जारी करते हुए बताया कि 4 मई 2023 को बीकानेर के नया शहर पुलिस थाना में नकल के संबंध में मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद 8 अगस्त 2023 को चालान पेश किया गया, जिसमें कहा गया कि परीक्षा केंद्रों पर एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग करके नकल की गई थी.
जांच में हुआ खुलासा
शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए आयोग ने 12 जून 2024 को एटीएस और एसओजी को जांच के लिए पत्र लिखा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में संदिग्ध पाए गए अभ्यर्थियों की जांच के लिए आयोग ने 2 से 8 अगस्त 2024 तक डॉक्यूमेंट की दोबारा जांच की. 14 अगस्त 2024 को आयोग ने एटीएस और एसओजी को इस मामले की आगे की जांच के लिए लिखा गया.इसके बाद, 24 अक्टूबर 2024 को जयपुर एसओजी ने 19 अक्टूबर को दर्ज मुकदमे में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया.
आयोग ने यह भी पाया कि परीक्षा के दौरान कुछ एग्जाम सेंटर पर पारदर्शिता की कमी थी. तीन प्राथमिक रिपोर्टों में यह पुष्टि हुई कि कई अभ्यर्थी ब्लूटूथ के माध्यम से नकल कर रहे थे. इन सब तथ्यों को ध्यान में रखते हुए आरपीएससी ने निर्णय लिया कि परीक्षा की गोपनीयता भंग हुई है, जिससे परीक्षा को रद्द करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें-PM इंटर्नशिप के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, जल्द करें pminternship.mca.gov.in पर रजिस्ट्रेशन
ये भी पढ़ें-Coal India Vacancy 2024: कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी के 640 पदों पर भर्ती, ये होनी चाहिए योग्यता
ये भी पढ़ें-UPSC Result 2024: यूपीएससी ने जारी किया NDA,NA का रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड करें PDF