RPSC RO and AO Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने हाल ही जो रिवेन्यू ऑफिसर (Revenue Officer) और एक्सीक्यूटिव ऑफिसर की परीक्षा कैंसल हो गई थी. इन परीक्षाओं की नई तारीख जारी कर दी गई है. जारी शेड्यूल के मुताबिक, रिवेन्यू ऑफिसर (Revenue Officer) और एक्सीक्यूटिव ऑफिसर की परीक्षा 23 मार्च 2025 को होगा. इसके अलावा ईओ आरओ के लिए एक अन्य अहम भर्ती परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है. नोटिस के मुताबिक, 23 मार्च को होने वाली जनसंपर्क अधिकारी भर्ती परीक्षा अब 17 मार्च को होगी.
क्यों हुई थी आरओ ईओ भर्ती परीक्षा कैंसल
आरपीएससी ने 14 मई 2023 को हुई आरओ ईओ भर्ती परीक्षा 2022 को नकल के चलते रद्द कर दिया है.आरपीएससी की ओर से सभी अभ्यर्थियों का दोबारा एग्जाम करवाया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा में 111 पदों के लिए 196483 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. इस मामले में गिरफ्तारियां भी हुई है. इस केस में जांच में पाया गया है कि परीक्षा केंद्रों पर एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए नकल हुई थी. इसलिए परीक्षा को दोबारा से आयोजित किया जाएगा.
आयोग ने कहा कि परीक्षा के आयोजन के दौरान ही कुछ परीक्षा केंद्रों पर पारदर्शिता का पूरी अभाव रहा है. कई अभ्यर्थियों के ब्लूटूथ से नकल करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई. 24 अक्टूबर 2024 को जयपुर एसओजी ने 19 अक्टूबर को दर्ज मुकदमे में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं राजस्थान की अन्य कई परीक्षाओं की भी डेट बदली है. उम्मीदवार जो राजस्थान की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कैलेंडर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-RPSC ने की रिवेन्यू ऑफिसर और एक्सीक्यूटिव ऑफिसर भर्ती परीक्षा कैंसल, दोबारा इस वजह से होंगे एग्जाम
ये भी पढ़ें-UP Police Recruitment 2024: खत्म होने वाला है इंतजार, यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीदे जल्द होंगे जारी
ये भी पढ़ें-Gujarat Board Exam 2025: गुजरात बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
ये भी पढ़ें-Gujarat Board Exam 2025: गुजरात बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई