RRB Railway Paramedical Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरामेडिकल कैटेगरी के लिए वैकेंसी निकाली गई है. अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक हैं वे आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 16 सितंबर 2024 तक है. इस वैकेंसी के जरिए कुल 1376 पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianrailway.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
पैरामेडिकल पदों के लिए आवेदन करते समय जनरल, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.इस राशि में से 400 रुपये परीक्षा के बाद लौटाए जाएंगे. वहीं, महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क केवल 250 रुपये है. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.
योग्यता और आयु सीमा
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु सीमा 33 से 43 वर्ष निर्धारित की गई है. पैरामेडिकल पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित मेडिकल डिग्री, डिप्लोमा या ट्रेड से संबंधित सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें. आवेदन से पहले भर्ती का नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स, आईडी प्रूफ, फोटो, और सिग्नेचर एकत्रित कर लें.
इतनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को रेलवे के पैरामेडिकल पदों पर 19,900 रुपये से लेकर 44,900 रुपये तक वेतन मिलेगा.
वैकेंसी डिटेल्स
डाइटिशियन- 05 पद
नर्सिंग सुपरीटेंडेंट - 713 पद
क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट - 07 पद
डेंटल हाइजीनिस्ट- 03 पद
ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट- 02 पद
स्पीच थैरेपिस्ट- 01 पद
फील्ड वर्कर- 19 पद
ऑप्टोमेट्रिस्ट टेक्नीशियन- 02 पद
रेडियोग्राफर- 64 पद
टेक्नीशियन- 20 पद
लैबोरेट्री असिस्टेंट- 27 पद
ये भी पढ़ें-यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को मिलेगी फ्री ट्रेवल की सुविधा, बस ये होने चाहिए डॉक्यूमेंट
ये भी पढ़ें-JIPMER Vacancy 2024: जीपमर में आवेदन करने के लिए लास्ट डेट कल, जल्द करें अप्लाई
ये भी पढ़ें-एनटीए ने जारी किया यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड