RSMSSB JE Recruitment 2024: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी के लिए जो उम्मीदवार खुद को योग्य समझते हैं वे अप्लाई कर लें. आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इस वैकेंसी के जरिए कुल 830 पद भरे जाएंगे. सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले के लिए अच्छी खबर है. आवेदन की प्रक्रिया rsmssb.rajasthan.gov.in पर शुरू की जाएगी. आइए जानते हैं कि इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा और चयन प्रक्रिया क्या है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने इस बात की जानकारी दी है कि जूनियर इंजीनियर के कुल 830 पदों पर भर्तियां की जाएगी. नोटिफिकेशन 25 नवंबर को जारी किया जाएगा. जूनियर इंजानियर के पद राज्य के विभिन्न विभागों में भरे जानें हैं. इसके लिए कुछ योग्यता मांगी गई है उन्हें पूरा करने वाले उम्मीदवारों
RSMSSB JE Recruitment 2024: क्या होनी चाहिए योग्यता ?
जेई पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सिविल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो कम से कम 18 साल अधिकतम आयु सीमा 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. नोटिफिकेशन जारी होते ही सभी डिटेल्स जानकारी आपको मिल जाएगी.
RSMSSB JE Bharti 2024: सलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर जो आवेदन करेंगे उन्हें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए सलेक्ट किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. जो उम्मीदवार एग्जाम में पास होंगे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. सैलरी की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार जेई पद पर चयनित कैंडिडेट को करीब 29,100 रुपए शुरुआती सैलरी मिलेगी. ये सैलरी की डिटेल्स उपर-नीचे भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें-BSEB Board Exam 2025: कब जारी होगा बिहार बोर्ड परीक्षा का टाइम-टेबल, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
ये भी पढे़-SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल टियर-1 रिजल्ट जल्द , जनवरी में होंगे टियर-2 के एग्जाम
ये भी पढ़ें-UPSC ESE 2024 Final Result: यूपीएससी ने जारी किया ईएसई का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक