SAIL Bharti 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है.क्योंकि SAIL में नौकरी निकली है. जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए खुद को योग्य समझते वे आवेदन कर सकते हैं.सेल ने दुर्गापुर स्टील प्लांट (DSP) ने अलग-अलग विभागों जैसे आईसीयू/एनआईसीयू/बीआईसीयू, मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल चिकित्सा, कैजुअल्टी, ऑर्थोपेडिक्स, कोविड, चेस्ट सहित कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है.
अगर आप भी इन पदों पर काम करने के इच्छुक हैं, तो सेल की आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस वैकेंसी के जरिए कुल 51 पदों को भरा जाएगा. आवेदन करने की लास्ट डेट 3 दिसंबर है. उम्मीदवार उससे पहले ही फॉर्म भर लें.
सेल में इन पदों के लिए कौन कर सकता है आवेदन
सेल के इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएससी (नर्सिंग) या जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM) में डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही इंटर्नशिप सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा संबंधित राज्य/राष्ट्रीय नर्सिंग काउंसिल से रजिस्टर सर्टिफिकेट होना चाहिए.
सेल में नौकरी पाने की आयु-सीमा की बात करें तो अधिकतम आयु सीमा 30 साल होनी चाहिए.सरकारी नियमों के अनुसार, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए 3 साल और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 5 साल की छूट दी गई है.
इतनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 10,000 का स्टाइपेंड के साथ 7,020 प्रतिमाह का नॉलेज इनहांसमेंट अलाउंसेस भी दिया जाएगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू के लिए यहां जाना होगा.
तारीख: 3 दिसंबर 2024 से 5 दिसंबर 2024
समय: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक
जगह: डीआईवी स्कूल, डीएसपी मुख्य अस्पताल के पास, जे.एम. सेनगुप्ता रोड, बी-ज़ोन, दुर्गापुर-713205
ये भी पढ़ें-CBSE Date Sheet: अभी-अभी आई छात्रों के लिए बड़ी खबर, 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम की तारीखों का किया ऐलान
ये भी पढ़ें-घर से बाहर रहकर पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को सरकार देगी हर महीने इतने रु, बस करना होगा ये काम