Sarkari Naukri 2024: सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन में अगर आपका काम करने का सपना है तो आपका ये सपना जल्द पूरा होने वाला है. क्योंकि सीबीआई में असिस्टेंट प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर 2024 है. उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के जरिए कुल 7 पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ना होगा. साथ ही पदों पर आवेदन करने के लिए मांगी गई योग्यताओं को पूरा करना होगा.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर एप्लिकेशन या कंप्यूटर साइंस या मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (कंप्यूटर एप्लिकेशनमें विशेषज्ञता के साथ) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग या कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री होनी चाहए. इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लिकेशन या कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. वहीं सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को छूट दी गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए 25 फीस देनी होगी. वहीं एससी, एसटी, पीएच और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क नहीं है.
कैसे करें इस भर्ती के लिए आवेदन?
उम्मीदवारों को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा.
इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन में लिंक पर क्लिक करें.
नए पेज पर Apply Now पर क्लिक करें.
न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पूरा फॉर्म भरें.
अन्य डिटेल्स दर्ज करके फीस भरें.
फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें.
ये भी पढ़ें-Sarkari Bharti 2024: असिस्टेंट टीचर के पदों पर निकली सरकारी नौकरी, 1 लाख से ज्यादा है सैलरी
ये भी पढ़ें-UP Police Result: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानें कब आएंगे नतीजे
ये भी पढ़ें-कितने पढ़ें-लिखें हैं CJI संजीव खन्ना? भारत के 51वें चीफ जस्टिस के पद पर ली शपथ