Advertisment

School Holiday: दीवाली के लिए इस दिन बंद रहेंगे स्कूल? जानिए अपने स्टेट के स्कूल की छुट्टी की डेट

School Holiday: अक्तूबर और नवंबर का महीना हर साल त्योहारों से भरा होता है. इस महीने में लगातर फेस्टिवल मनाए जाते हैं. अब त्योहारों का सीजन है तो स्कूलों में छुट्टियां भी होगी कई राज्यों में छठ पूजा की भी छुट्टियां मिलेंगी.

author-image
Priya Gupta
New Update
School closed

photo-social media

Advertisment

School Holiday: अक्तूबर और नवंबर का महीना हर साल त्योहारों से भरा होता है. इस महीने में लगातर फेस्टिवल मनाए जाते हैं. अब त्योहारों का सीजन है तो स्कूलों में छुट्टियां भी होगी कई राज्यों में छठ पूजा की भी छुट्टियां मिलेंगी. हालांकि जिन राज्यों में छठ पूजा नहीं मनाया जाता वहां केवल दीवाली की ही छुट्टी मिलेगी. हर राज्य में स्कूलों की छुट्टियां अलग-अलग होने वाली है. ऐसे में स्टूडेंट्स अपने-अपने स्कूलों से हॉलीडे के बारे में जान पाएंगे. वहीं आप आपको बताने जा रहे हैं कि देश के किस-किस राज्यों में कब छुट्टियां होने वाली है.

उत्तराखंड में कब है स्कूलों में छुट्टी

उत्तराखंड में 1 से 3 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि दिवाली की तारीखों में बदलाव होने से छुट्टी में भी बदलाव हो सकता है. अभी तक के हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार उत्तराखंड में दिवाली पर कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी. कुछ स्कूलों ने 1 नवंबर यानी शुक्रवार को छुट्टी की घोषणा किया है. वहीं 2 और 3 नवंबर को शनिवार-रविवार है.

इस बीच, कई स्कूलों ने इस अवसर पर चार दिन की छुट्टी घोषित कर दी है. दिवाली के अवसर पर 31 अक्टूबर को स्कूल बंद रहेंगे, फिर 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भाई दूज मनाई जाएगी. इसलिए, कई स्कूलों ने त्योहारों के बाद चार दिन की छुट्टी की घोषणा की है. इसके अलावा, दिवाली की छुट्टियां खत्म होते ही छठ पूजा मनाई जाएगी. छठ पूजा के कारण बिहार में स्कूल 6 और 8 नवंबर को बंद रहेंगे.

जम्मू-कश्मीर और अन्य पहाड़ी क्षेत्र

जम्मू-कश्मीर में दिवाली पर कोई छुट्टी नहीं होती. यहां के निवासी अपनी स्थानीय परंपराओं और त्योहारों को प्राथमिकता देते हैं. जम्मू-कश्मीर में दिवाली पर कोई सरकारी छुट्टी नहीं होती.मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और असम समेत पूर्वोत्तर के ज़्यादातर राज्यों में दिवाली से ज़्यादा दूसरे त्योहारों का महत्व है. मेघालय के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में स्थानीय आदिवासी संस्कृति की अपनी विशेषताएं हैं. इसलिए दिवाली पर छुट्टी का कोई प्रावधान नहीं है. इन राज्यों में ज़्यादातर स्कूल अपने पारंपरिक त्योहारों पर बंद रहते हैं.

ये भी पढ़ें-Board Exam Tips: बोर्ड परीक्षा के लिए इस तरह से पढ़ेंगे तो आएंगे अच्छे नंबर,आज से फॉलो करें ये टिप्स

ये भी पढ़ें-JIPMER Recruitment 2024 : यहां निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

School Holidays 2024 School Holiday List school holiday School Holidays up school holidays
Advertisment
Advertisment
Advertisment