School Closed: दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल पॉल्यूएशन को लेकर सरकार सख्त है. खासकर बच्चों के स्वास्थ्य में कोई असर न दिखे इसके लिए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. कई स्कूलों ने क्लासेस ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए है तो कई जगहों पर अगले आदेश के लिए बंद कर दिया गया है. केवल दिल्ली-एनसीआर ही नहीं कई अन्य राज्यों के स्कूलों को भी किसी कारण बंद कर दिया गया है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं देश के किस राज्यों के स्कूलों को बंद किया गया है और कब खुलेंगे.
दिल्ली के यूनिवर्सिटी और कॉलेज ऑनलाइन हुए ट्रांसफर
दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया गया है साथ ही कई क्लासेस ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए गए हैं. इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया को भी ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया गया है.
हरियाणा के प्राइमरी स्कूल रहेंगे बंद
हरियाणा के 1 से लेकर 5वीं के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. प्रदूषण को देखते हुए अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे. ताकि बच्चों को स्वास्थ्य पर असर न दिखे.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा मेरठ जिले में भी प्रदूषण के चलते डीएम दीपक मीणा ने स्कूलों को अगले आदेश तक ऑनलाइन क्लासेज में शिफ्ट करने के आदेश दिए है.
मणिपुर में हिंसा के चलते बंद किये गए स्कूल
मणिपुर में भी हो रहे जातीय हिंसा के कारण स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इसके चलते मणिपुर सरकार ने इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व में सभी सरकारी संचालित शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की घोषणा की है. अभी संस्थान 19 नवंबर, 2024 तक बंद रहेंगे इसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा.
दिल्ली-एनसीआर की AQI
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण की मात्रा बढ़ती ही जा रही है. कई क्षेत्रों में तो क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर स्तर तक को पार कर गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, AQI) 450 के पार पहुंच गया. हालांकि सरकार इसके लिए लगातार काम कर रही है.
ये भी पढ़ें-यूपी में होने वाली है रोडवेज बसों के लिए ड्राइवरों की भर्ती, इन जिलों में लगने वाला है रोजगार मेला
ये भी पढ़ें-यूजीसी नेट भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन फॉर्म इस लिंक से करें डाउनलोड