दिल्ली में सरकारी स्कूल के 17 बच्चे कोडिंग में टॉप पर

दिल्ली सरकार के स्कूलों के बच्चे कोडेथॉन प्रोग्राम में बढ़ चढ़ कर शामिल हो रहे हैं. अब तक कक्षा 9 में पढ़ने वाले 12000 से अधिक बच्चे इसमें शामिल हो चुके हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Coding Class

दिल्ली में सरकारी स्कूल के 17 बच्चे कोडिंग में टॉप पर( Photo Credit : फ़ाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली सरकार के स्कूलों के बच्चे कोडेथॉन प्रोग्राम में बढ़ चढ़ कर शामिल हो रहे हैं. अब तक कक्षा 9 में पढ़ने वाले 12000 से अधिक बच्चे इसमें शामिल हो चुके हैं. इनमें से 1018 बच्चों ने एक महीने से भी कम समय में कोर्स पूरा कर लिया है. यही नहीं, 17 बच्चे नार्थ जोन में टॉप 100 बच्चों में शामिल हैं. सर्वोदय कन्या विद्यालय, पीरागढ़ी की शिक्षिका बबीता के कई छात्रों ने कोडाथॉन में अच्छी रैंक हासिल की है. वह अपने 17 छात्रों की ऑनलाइन क्लास के माध्यम से मार्गदर्शन करती हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली विवि में एनसीवेब के लिए पहली बार कैंपस प्लेसमेंट 

शिक्षिका बबीता ने बताया कि उनके कई स्टूडेंट्स ने काफी अच्छे एनिमेशन बनाए हैं. बच्चों से बातचीत के दौरान यह बात सामने आई कि कोडेथॉन में शामिल अधिकांश छात्रों ने कभी पायथॉन, स्क्रैच और अन्य कोडिंग भाषा के बारे में नहीं सुना था. उनके कंप्यूटर शिक्षक अब उन्हें यह सब सीखने में मदद कर रहे हैं.

एक छात्रा सिमरन ने कहा, 'मैं पहले सिर्फ गेम खेलती थी, लेकिन अब दिमाग इस पर चलता है कि नया गेम कैसा बनाऊं. मैं बच्चों के लिये ऐसे एडवेंचर गेम बनाना चाहती हूं जिसे खेलकर बच्चे खुश हों.' एक स्टूडेंट अजय ने कहा कि मैंने सोचा भी नहीं था कि सरकारी स्कूल में पढ़कर कोडिंग सीख सकूंगा.

यह भी पढ़ें: महामारी कोरोनावायरस के बीच राज्यों में इस दिन से खुल रहें है सभी स्कूल 

जीबीएसएसएस महिपालपुर के नवीं के छात्र भास्कर ने बताया कि पहले उन्होंने कोडिंग के बारे में सिर्फ सुना था लेकिन अब करने का मौका मिला है. भास्कर ने कोडिंग चैंपियंस नामक वॉट्सएप ग्रुप बनाकर अपने दोस्तों को भी कोडिंग सिखाना शुरू कर दिया है.

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी मंगलवार को कुछ बच्चों और टीचर्स के साथ इस कार्यक्रम की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि आपमें से कई बच्चों का सपना होगा कि गूगल जैसी कंपनी में काम करें, लेकिन मेरा सपना है कि आपमें से ही कुछ बच्चे गूगल जैसी कंपनियां खड़ी करें और हजारों लोगों को नौकरी दें.

Source : IANS

delhi Delhi govt दिल्ली दिल्ली सरकारी स्कूल Coding Class
Advertisment
Advertisment
Advertisment