राजस्थान में 76 स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा निदेशालय ने जारी की लिस्ट

राजस्‍थान के 76 स्‍कूलों को अपना नाम बदलना होगा. राजस्थान स्कूल विभाग (Rajasthan school department), स्कूल शिक्षा निदेशालय (Directorate of School Education) की ओर से इन स्‍कूलों को अपने नाम बदलने को लेकर आदेश जारी किया गया है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
School

राजस्थान में 76 स्कूलों के बदलेंगे नाम,शिक्षा निदेशालय ने जारी की सूची( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

राजस्‍थान के 76 स्‍कूलों को अपना नाम बदलना होगा. राजस्थान स्कूल विभाग (Rajasthan school department), स्कूल शिक्षा निदेशालय (Directorate of School Education) की ओर से इन स्‍कूलों को अपने नाम बदलने को लेकर आदेश जारी किया गया है. विभाग की ओर से प्रस्‍तावित नया नाम और स्‍थान की डिटेल भी भेजने को कहा है. दरअसल, इन स्‍कूलों के नामों में हरिजन शब्‍द जुड़ा है. साथ ही कुछ स्‍कूलों के नामों के आगे जाति सूचक शब्‍द जुड़ा है. पहले ऐसे 62 स्कूल थे लेकिन अब इनकी संख्‍या 76 हो गई है. 'हरिजन' महात्मा गांधी का दिया हुआ शब्‍द है, जिसका अर्थ 'ईश्वर की संतान' होता है. विभाग द्वारा स्कूलों की लिस्ट उनके नाम और पते सहित दी गई है.

प्राथमिक शिक्षा विभाग ने इससे पहले स्कूलों को नाम और डिटेल भेजने को कहा था. इनमें बदले जाने वाले प्रस्‍तावित नाम भी मांगे गए थे और साथ में स्‍थान का डिटेल भी भेजने को कहा गया था, जिनमें सेक्टर, वॉर्ड इत्यादि के बारे में जिक्र होगा. 

शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि किसी भी स्कूल के आगे जाति सूचक शब्द का प्रयोग नहीं होना चाहिए. 20 अक्‍टूबर को ही इस बारे में शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए थे. अब शिक्षा निदेशालय ने भी ऐसे निर्देश जारी कर दिए. 

ऐसे स्‍कूलों की संख्‍या सबसे अधिक सीकर, झुंझुनू, अलवर, बीकानेर जिले में है. हालांकि अन्‍य जिलों में भी कई स्कूलों के नाम बदले गए हैं. स्‍कूलों के नाम बदलने का काम वसुंधरा राजे सरकार में ही शुरू हुआ था. वहीं, अशोक गहलोत सरकार के दौरान भी कई स्कूलों के नाम बदलकर महात्मा गांधी के नाम पर रखे गए हैं.

Source : News Nation Bureau

education rajasthan school Mahatma Gandhi महात्‍मा गांधी राजस्‍थान स्‍कूल
Advertisment
Advertisment
Advertisment