यूपी के बाद आंध्र प्रदेश में भी 10 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने रविवार को 4 बजे छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट रिजल्ट घोषित कर दिया है।
छात्र रिजल्ट देखने के लिए इन वेबसाइटस bse.ap.gov.in, examresults.net और manabadi.com.पर क्लिक कर सकते है। इस साल परीक्षा में पास होने वाले छात्रों की संख्या 94.48% रही है। जबकि पिछले साल 2017 में 91.92 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।
आज यह रिजल्ट पहले सुबह 9 बजे घोषित होने वाला था, लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से यह 11 बजे तक के लिए टल गया था। अंत में इसे 4 बजे रिलीज किया गया।
गौरतलब है कि साल 2018 में 10 वीं की परीक्षाएं 15 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित की गई थी।
बता दें कि बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परिणाम पहले ही घोषित कर दिये थे। इस परीक्षा में कृष्णा ने टॉप किया था।
यह भी पढ़ें: UP बोर्ड के 12वीं में रजनीश-आकाश और 10वीं में अंजलि ने किया टॉप
Source : News Nation Bureau