Advertisment

स्कूल जाने वाली हर छात्रा को प्रतिदिन 100 रुपये देगी असम सरकार

असम सरकार ने हर स्कूली छात्राओं को प्रतिदिन 100 रुपये देना का ऐलान किया हैं.  असम के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्व सरना ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा मिले इसलिए उन्होंने ये पहल की है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
schools N

स्कूल( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

असम सरकार ने हर स्कूली छात्राओं को प्रतिदिन 100 रुपये देना का ऐलान किया हैं.  असम के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्व सरना ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा मिले इसलिए उन्होंने ये पहल की है. हेमंत बिस्व ने आगे बताया कि महीने के अंत तक 100 रुपये प्रतिदिन की योजना शुरू की जाएगी. इसके साथ ही असम सरकार 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से पास होने वाली छात्रा को  प्रज्ञान भारती योजना के तहत 22,000 दोपहिया वाहन भी दे रही हैं.

ये भी पढ़ें: JAC 10th & 12th Exams 2021: झारखंड बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, इस दिन शुरू होंगे एग्जाम

शिक्षा मंत्री  ने कहा कि सरकार उन सभी छात्राओं को स्कूटर मुहैया कराएगी, जो राज्य बोर्ड से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं. साल 2018 और 2019 में प्रथम श्रेणी में कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली सभी छात्राओं को भी स्कूटर दिए जाएंगे.

उन्होंने आगे कहा कि स्नातक और स्नातकोत्तर छात्राओं के बैंक खातों में जनवरी के अंत तक 1,500 रुपये और 2,000 रुपये की राशि जमा की जाएगी. यह राशि उनके किताब और अन्य अध्ययन चीजों की खरीदने में मदद मिलेगी.

Source : News Nation Bureau

Education News In Hindi schools Assam Government असम सरकार स्कूल छात्राएं Girls Students एजुकेश न्यूज इन हिंदी
Advertisment
Advertisment