बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) आज शाम 4:30 बजे मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने वाली है। छात्र बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.biharboardonline.in पर जाकर 10वीं की परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा विभाग के मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर आर के महाजन, प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग एवं आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उपस्थित रहेंगे। पिछले साल से इस साल रिजल्ट बेहतर होने की उम्मीद है।
बता दें कि 21 से 28 फरवरी के बीच 10वीं क्लास की परीक्षा हुई थी। लगभग 17.70 लाख परीक्षार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी जिसमें बोर्ड ने परीक्षा आयोजन के लिए 1426 परीक्षा केंद्र बनाए थे।
गौरतलब है कि बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम 20 जून को आने वाला था लेकिन बिहार के गोपालगंज जिले में एक मूल्यांकन केंद्र से 10वीं परीक्षा की 42,000 आंसरशीट गायब होने की वजह से रिजल्ट में देरी हुई। इतना ही नहीं इस घटना को लेकर बिहार में एक बार फिर से शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे।
ऐसे रिजल्ट करें चेक
1- www.biharboardonline.in या biharboard.ac.in पर जाएं।
2- Bihar 10th Result 2018 पर क्लिक करें।
3- रिजल्ट का लिंक क्लिक करने के बाद जो पेज खुले, उसपर अपना रोल नंबर दर्ज करें।
4- अब सब्मिट बटन क्लिक करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा। इसे आप भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट आउट करा सकते हैं।
और पढ़ेंः UPPCS Mains की रद्द हुई परीक्षा की तारीख का हुआ ऐलान, 7 जुलाई को होगा हिंदी और निबंध का पेपर
Source : News Nation Bureau