बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 10वीं का रिजल्ट 22 जून को घोषित होगा। रिजल्ट का ऐलान सुबह 11 बजे हो सकता है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मंगलवार को बताया कि रिजल्ट की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।
बिहार सरकार ने मैट्रिक में ग्रेस मार्क्स देने के निर्णय पर हामी भर दी है। इस नियम को लागू होने के बाद अब बिहार बोर्ड नए नियमों के आधार पर दसवीं का परिणाम घोषित कर रहा है।
बताया जा रहा है कि नए नीयम लागू करने के कारण ही रिजल्ट जारी होने में देर हुई है। ग्रेस मार्क्स पर फैसले के अनुसार छात्रों को 8 प्रतिशत अंक तक ग्रेस मिलेगा।
वहीं, डिविजन में कुछ मार्क्स से छूटने पर छात्रों को करीब पांच अंक का लाभ दिया जाएगा। मान जा रहा है कि इस नियम से कुल पास प्रतिशत में बढ़ोतरी देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ेंः 12वीं के आर्ट्स के नतीजे जारी, 71.95 फीसदी छात्र पास
छात्र अपना रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर चेक कर सकते हैं। इस साल 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 8 मार्च 2017 तक आयोजित की गई थीं।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau