Advertisment

बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षाएं शुरू, राज्य सरकार ने किये हैं सुरक्षा के कड़े इतजाम

इस परीक्षा में बिहार के कुल 13,15,371 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं जिसमें छात्रों की कुल संख्या 7,62,153 है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षाएं शुरू, राज्य सरकार ने किये हैं सुरक्षा के कड़े इतजाम

Bihar Board 12th Examination

Advertisment

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट यानि कि बारहवीं की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार से शुरू हो गई है. इस परीक्षा के लिए राज्य में कुल 1,339 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.इस परीक्षा में बिहार के कुल 13,15,371 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं जिसमें छात्रों की कुल संख्या 7,62,153 है. 16 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 12वीं की परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. बीएसईबी ने निर्देश दिया है कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी परीक्षार्थियों को जूते-मोजे पहनकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं कर पायेंगे. परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया. परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने दिया गया.

केंद्र अधीक्षक के अलावा हर किसी के मोबाइल फोन के उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा हर प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर रोक लगाई गई है. समिति ने किसी तरह की समस्या को सूचित करने के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया है. अभिभावक, छात्र या शिक्षा विभाग का कोई भी पदाधिकारी नियंत्रण कक्ष से जानकारी प्राप्त कर सकता है.

Source : IANS

Board Exams Bihar board examination exams in Bihar 12th Examination board exams 12th
Advertisment
Advertisment
Advertisment