BSEB Class 12th Results: बिहार में 12वीं के परिणाम घोषित, मात्र 35 प्रतिशत छात्र हुए पास

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) मंगलवार को 12th क्लास के रिजल्ट घोषित किए। मंगलवार को आए इन रिजल्ट्स में परिणाम निराशाजनक रहे। बोर्ड की परीक्षा का प्रतिशत महज 35 प्रतिशत रहा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
BSEB Class 12th Results: बिहार में 12वीं के परिणाम घोषित, मात्र 35 प्रतिशत छात्र हुए पास

बिहार में 12वीं के परिणाम घोषित, महज 35 प्रतिशत रहा रिजल्ट (फोटो-PTI)

Advertisment

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) मंगलवार को 12th क्लास के रिजल्ट घोषित किए। मंगलवार को आए इन रिजल्ट्स में परिणाम निराशाजनक रहे। बोर्ड की परीक्षा का प्रतिशत महज 35 प्रतिशत रहा है।

परीक्षा परिणाम समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किए हैं। इस वर्ष इस परीक्षा में 12.61 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस वर्ष तीनों संकाय के परिणामों में पिछले साल के मुकाबले भारी गिरावट दर्ज हुई है।

साइंस में इस वर्ष जहां 30.11 प्रतिशत ही परीक्षार्थी सफल हो सके वहीं आर्ट्स में 37.13 प्रतिशत ही परीक्षार्थी सफलता पा सके। कॉमर्स में 73.76 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे।

और पढ़ें: गुजरात बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट

साइंस में 86 प्रतिशत अंक के साथ खुशबू कुमारी (सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई) जबकि कॉमर्स संकाय में प्रियांशु जायसवाल (कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना) राज्य टॉपर रहे। प्रियांशु ने 81.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

कला संकाय में समस्तीपुर के छात्र गणेश टॉपर रहे, जिसने 82.69 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

अध्यक्ष किशोर ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बताया कि परिणाम प्रकाशित करने से पहले काफी सावधानी बरती गई है और इस वर्ष परीक्षा में नकल रोकने को लेकर भी काफी सावधानियां बरती गईं थीं।

और पढ़ें: क्लैट परीक्षा में रजत मालू ने किया टॉप, नतीजे यहां देखें

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष इंटर टॉपर्स को लेकर एक बड़ा घोटाला सामने आया था। इसके बाद इस घोटाले में संलिप्त रहने के आरोप में समिति के तत्कालीन अध्यक्ष और सचिव सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था और बिहार की देशभर में किरकिरी हुई थी।

Source : IANS

BSEB Bihar school Examination Board Bihar Results intermediate results 12th results 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment