सीबीएसई ने किया बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान, 5 मार्च से शुरू, देखें डेटशीट

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
सीबीएसई ने किया बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान, 5 मार्च से शुरू, देखें डेटशीट

सीबीएसई ने किया बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान

Advertisment

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी है। इसके अनुसार 5 मार्च से 10वीं और 12वीं दोनों के बोर्ड एग्जाम शुरू होंगे।

10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 04 अप्रैल तक चलेंगी जबकि 12वीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल तक चलेंगी।

यह डेट शीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद हैं। बोर्ड परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से आयोजित होंगी।

गौरतलब है कि पिछले साल सीबीएसई ने 9 जनवरी को बोर्ड एग्जाम्स की डेटशीट जारी की थी लेकिन इस बार डेटशीट जारी होने में एक दिन की देरी हुई है। इस बार दसवीं की परीक्षा में 16,38,552 छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : मुंबई पब हादसा: मुंबई पुलिस ने '1एबव' पब के मालिक सांघवी बंधुओं को किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि सीबीएसई की ओर से निरंतर और व्यापक मूल्यांकन (सीसीई) प्रणाली को अमान्य करने और बोर्ड परीक्षायें फिर से शुरू कराने के निर्णय के बाद यह 10वीं की परीक्षा देने वाला पहला बैच होगा।

डेट शीट देखने से साफ जाहिर है कि बोर्ड मैनेजमेंट ने परीक्षार्थियों पर त्योहार का बोझ नहीं डाला है। 1 और 2 मार्च को होली है, इसलिए सीबीएसई ने इसका ख्याल रखते हुए 5 मार्च से बोर्ड एग्जाम की तारीखें तय की हैं।

यह भी पढ़ें : आधार डेटा लीक के बाद UIDAI ने बनाया नया सुरक्षा कवच, अब देनी होगी 'वर्चुअल आईडी'

Source : News Nation Bureau

CBSE CBSE Board exam CBSE 12th Board cbse 10 class exam
Advertisment
Advertisment
Advertisment