केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड एग्जाम की डेटशीट आज यानि कि मंगलवार को घोषित कर सकती है. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, CBSE की कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए अगले साल आयोजित होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल मंगलवार को आने की संभावना है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' आज देशभर के शिक्षकों से बातचीत करेंगे. इस दौरान वो परीक्षा की तारीखों से जुड़ी जरूरी जानकारी का भी ऐलान कर सकते हैं.
और पढ़ें: दिल्ली विश्वविद्यालय में बढ़ें रिसर्च के अवसर, 1700 छात्रों को मिलेगा मौका
शिक्षामंत्री पोखरियाल ने एक ट्वीट में लिखा, 'टीचर्स, मैं आगामी बोर्ड एग्जाम को लेकर आप सभी के साथ बातचीत करने के लिए 22 दिसंबर को शाम 4 बजे अपने ट्विटर और फेसबुक लाइव के जरिए आपसे बातचीत करुंगा. तब तक #EducationMinisterGoesLive हैशटैग का इस्तेमाल कर अपने सवालों को पूछते रहें. मुझे आपके सभी प्रश्नों का जवाब देने में खुशी होगी.'
Teachers, I will be going live via my Twitter/FB Pages on December 22 at 4 PM to interact with you all on the upcoming board exams.
Till then keep sharing your concerns with me using #EducationMinisterGoesLive. I will be happy to address all your queries! pic.twitter.com/G9TPBP4I6C
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 18, 2020
शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल ऑनलाइन लाइव सेशन के दौरान सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2021 डेटशीट जारी कर सकते हैं. हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. अपने आखिरी लाइव सेशन में शिक्षामंत्री ने कहा था कि बोर्ड एग्जाम फरवरी या मार्च में कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए जाएंगे.
कोविड महामारी के बीच समय पर परीक्षाओं के संचालन के लिए सरकार ने नई पहल की है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने परीक्षाओं के संचालन के पूर्व छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ त्रिस्तरीय संवाद की योजना बनाई है. शिक्षा मंत्री डॉ निशंक तीन अलग अलग तिथियों पर छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों के साथ वेबिनार के जरिए सीधे संवाद कर रहे हैं.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई, बोर्ड की परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होंगी. 2021 में होने वाली यह परीक्षा छात्रों को पहले की तरह कागज-पेन से ही देनी होगी. सीबीएसई अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने का कोई प्रस्ताव ही नहीं है. ये परीक्षाएं बीते वर्षों की तरह सामान्य लिखित रूप में ली जाएंगी. हालांकि इसकी डेट अभी तय नहीं हुई है.
इस साल परीक्षाओं के आयोजन को लेकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच तमाम तरह की चर्चाएं हो रही है. अबतक कोविड के चलते देशभर के स्कूल कॉलेज पूरी तरह से नहीं खोले जा सके हैं. बोर्ड परीक्षाओं के रजिस्ट्रेशन से लेकर कक्षा संचालन तक सारे कार्य वर्चुअल या ऑनलाइन तरीके से संचालित हो रहे हैं.
इससे पहले निशंक ने कहा, लगातार स्कूल कॉलेज से दूर रह रहे छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई करना एक बड़ी चुनौती है. लेकिन इस चुनौती को अवसर में बदलने के लिए छात्रों को हमेशा तैयार रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक के स्कूल जनवरी में आंशिक रूप से फिर से खुल जाएंगे
उन्होंने कहा, बेहतर संकल्प और इच्छाशक्ति के साथ पढ़ाई और समय पर रिजल्ट जारी करवाना सबसे बड़ी चुनौती है ताकि छात्रों का एक साल बर्बाद न हो. कोरोना नियमों का पालन करते हुए इन परीक्षाओं के आयोजन से छात्रों की योग्यता, विश्वसनीयता और विश्व के किसी भी विश्वविद्यालय में प्रवेश की स्वीकार्यता और बेहतर भविष्य-निर्माण की संभावनाओं के द्वार खुलेंगे.
इस वर्चुअल संवाद के बाद शिक्षा मंत्री राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की समीक्षा करेंगे. इस प्रकार स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय के आदेशों के अनुसार परीक्षाओं के संचालन की विस्तृत योजना बनाई जाएगी. सरकार की पूरी कोशिश होगी कि परीक्षाओं के संचालन में छात्रों का समय बेकार न बर्बाद हो. साथ ही विदेशों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को लेकर सरकार पूरी निगरानी रखेगी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau