CBSE 10th Results 2017: तारीख हो सकती है जल्द तय, जानें कैसे देखें परिणाम

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) बोर्ड 12th के रिजल्ट जारी कर चुका है अब 10th क्लास के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
CBSE 10th Results 2017: तारीख हो सकती है जल्द तय, जानें कैसे देखें परिणाम

CBSE 10th Result 2017 (फाइल फोटो)

Advertisment

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) बोर्ड 12th के रिजल्ट जारी कर चुका है अब 10th क्लास के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि इस साल करीब 8.8 लाख स्टूडेंट्स ने सीबीएसई की 10th की परीक्षा में दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड 2 जून को अपने रिजल्ट घोषित कर सकता है। बोर्ड अपने रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा अन्य वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट जारी करेगा।

इसके साथ ही बोर्ड के कई स्कूल अपनी खुद की वेबसाइट पर भी रिजल्ट जारी करते हैं। स्टूडेंट चाहें तो उन स्कूल की वेबसाइट पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

और पढ़ें: झारखंड बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं के नतीजे, यहां देखें

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक-

1. आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in के अलावा आप www.results.nic.in और www.cbse.nic.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

2. वेवसाइट पर लॉगिन करें, रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। रिजल्ट जारी होने के बाद यह लिंक आपको वेबसाइट के होमपेज पर ही दिखने लगेगा।

3. रिजल्ट देखते वक्त अपने साथ ध्यान रहे कि आपके पास सीबीएसई रोल नंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर होना चाहिए।

और पढ़ें: बिहार में शिक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल, स्नातक की परीक्षा में खुल्लम-खुल्ला नकल

4. आप मोबाइल के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं इसके लिए आपको टाइप करना होगा, 'cbse 10 <रोलनंबर>' को 57766 (बीएसएनएल), 5800002 (एयरसेल), 52001 (एमटीएनएल), 55456068 (आइडिया), 54321, 51234 & 5333300 (टाटा टेलीसर्विस), 54321202 (एयरटेल) और 9212357123 (एनआईसी) एसएमएस करना होगा।

Source : News Nation Bureau

CBSE CBSE News CBSE class 10 results 10 results 10 th results 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment