केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षांए देश भर में 5 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल चक चलेंगी। इसमें 10वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरु होकर 4 अप्रैल तक और 12वीं की 13 अप्रैल तक चलेंगी। इस बार बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में सभी छात्रों का भाग लेना अनिवार्य है।
गौरतलब है कि पिछले 7 वर्षों से छात्रों को बोर्ड की परीक्षा देना है या नहीं, इसका विकल्प दिया जाता था। अगर विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा नहीं देना चाहता तो वह स्कूल की ओर से आयोजित परीक्षा में भाग ले सकता था।
सीबीएसई ने इस बार इस नियम को खत्म कर सभी विद्यार्थियों को बोर्ड की परीक्षा देना अनिवार्य कर दिया है।
और पढ़ें: अपरिपक्व राहुल ने बिना जोड़-घटाव के कर दिया सरकार बनाने का दावाः हेमंत
सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के कुशल संचालन के लिए देशभर में कुल 8,591 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इस बार 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 11,86,306 विद्यार्थी तो दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 16,38428 विद्यार्थी बैठ रहे हैं।
इस बार सीबीएसई द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में गंभीर रूप से बीमार व दुर्घटना में घायल परीक्षार्थियों के लिये विशेष इंतजाम किया जा रहा है।
बीमार व घायल परीक्षार्थियों के लिये विशेष सहायक की नियुक्ति का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें: मेघालय में बीजेपी को देखकर लगता है कि वे लोकतंत्र नहीं चाहते हैं: मल्लिकार्जुन खड़गे
Source : News Nation Bureau