केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपने दसवीं के गणित (Mathematics) पाठ्यक्रम में बदलाव की घोषणा की है. CBSE के इस बदलाव के तहत दसवीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं गणित के दो स्तरों की घोषणा की है. इसके लिए CBSE ने एक परिपत्र भी जारी किया है. CBSE का ये फैसला उन बच्चों के लिए है जो गणित में आगे और अधिक पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं.
CBSE ने 2020 में होने वाली 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए दो तरह की गणित पाठ्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है, जिसमें एक बेसिक और एक मानक गणित शामिल होगा. बोर्ड ने कहा कि ऐसा करने के उनके फैसले से उन बच्चों को राहत मिलेगी, जिन्हें गणित से डर लगता है. छात्रों को गणित के दो स्तर की पढ़ाई कराई जाएगी और फिर उन्हें चुने गए स्तर की ही परीक्षा देनी होगी.
इसकी शुरूआत 2020 से होगी. CBSE के मुताबिक गणित के पहले स्तर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, हालांकि दूसरे स्तर में बच्चों को पढ़ाई करने में आसानी होगी.