CBSE पेपर लीक मामला : हिमाचल से एक शिक्षक और क्लर्क सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

सीबीएसई के 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र पेपर लीक मामले में एक शिक्षक, क्लर्क और सहायक स्टाफ सहित तीन आरोपियों को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
CBSE पेपर लीक मामला : हिमाचल से एक शिक्षक और क्लर्क सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

CBSE पेपर लीक मामला

Advertisment

सीबीएसई के 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र पेपर लीक मामले में एक शिक्षक, क्लर्क और सहायक स्टाफ सहित तीन आरोपियों को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया हैं। इस मामले की जांच से पता चला है कि यह पेपर हस्तलिखित रूप में लीक हुआ था।

इससे पहले 5 अप्रैल को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने तीन और आरोपियों को सीबीएसई पेपर लीक मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

गौरतलब है कि सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र की परीक्षा 26 मार्च को आयोजित करवाई थी और 10वीं कक्षा के गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी जिसमें दोनों परीक्षाओं के प्रश्न पत्र परीक्षा के पहले ही सोशल मीडिया पर आ गए थे।

सीबीएसई ने दोनों कक्षाओं के पेपर लीक मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। बाद में सीबीएसई ने 25 अप्रैल को सिर्फ अर्थशास्त्र का पेपर फिर से कराने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें: CBSE पेपर लीक मामला : क्राइम ब्रांच पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल से की 6 घंटे तक पूछताछ

Source : News Nation Bureau

delhi crime branch Police arrested three people CBSE paper leak case
Advertisment
Advertisment
Advertisment