Advertisment

पंजाब बोर्ड ने जारी किये 12वीं के नतीजे, लड़कियों ने मारी बाजी

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने सोमवार को जारी हुए क्लास 12 के नतीजों में लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बाजी मार ली है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
पंजाब बोर्ड ने जारी किये 12वीं के नतीजे, लड़कियों ने मारी बाजी
Advertisment

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने सोमवार को जारी हुए क्लास 12 के नतीजों में लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बाजी मार ली है। इस साल का नतीजा 65.97 फीसदी रहा।

इस साल क्लास 12 की परीक्षा में 3,00,417 छात्रों ने हिस्सा लिया था। 12वीं क्लास की परीक्षा 28 फरवरी को शुरू हुई थी और 24 मार्च को खत्म हुई थी।

एकेडमिक कैटेगरी में लुधियाना की पूजा जोशी ने 98 फीसदी अंकों के साथ राज्य में टॉप किया है वहीं दूसरे स्थान पर 97.55 फीसदी अंकों के साथ विवेक राजपूत रहे। तीसरे स्थान पर 97.33 अंकों के साथ मुक्तसर साहिब की जसनूर कौर रही।

स्पोर्ट्स कैटिगरी में लुधियाना की प्राची गौड़ (100फीसदी) ने पहली और पुष्विंदर कौर (100 फीसदी) दूसरी पोजिशन हासिल की है।

परीक्षा में पास होने वाली छात्राओं की संख्या 78.25 फीसदी रही। लड़कों की संख्या 60.46 फीसदी रही।

इसे भी पढ़ें: SCO मीटिंग से पहले सुषमा स्वराज ने शी जिनपिंग से की मुलाकात

ऐसे चेक करें रिजल्ट
-रिजल्ट के लिए आपको पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट खोलते ही होमपेज पर आपको रिजल्ट को क्लिक करना होगा।
-रिज्ल्ट क्लिक करने के बाद आपको जो पेज दिखेगा उस पर आपको अपनी डिटेल्स - रोल नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और कोड डालना होगा।

इसे भी पढ़ें: बच्ची से रेप पर फांसी, दिल्ली HC ने केंद्र से पूछा- क्या रिसर्च किया

Source : News Nation Bureau

PSEB Result 12th class punjab board
Advertisment
Advertisment