Delhi Schools Open : दिल्ली के स्कूलों में विद्यार्थियों के आने को लेकर दिल्ली सरकार (Delhi government) ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के स्कूल आने के लिए SOP यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जारी किए हैं. दिल्ली सरकार ने रविवार को ही 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एडमिशन संबंधित मामलों के लिए, काउंसलिंग या गाइडेंस के लिए या फिर बोर्ड एग्जाम के प्रैक्टिकल संबंधित एक्टिविटिज के लिए स्कूल आने की अनुमति दी थी. आइये हम बताते हैं कि SOP यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर में क्या-क्या गाइडलाइन है?
- जो छात्र स्कूल आना चाहता है उसको अपने पैरंट्स से सहमति पत्र लेकर आना होगा.
- ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी, जो छात्र ऑनलाइन क्लास जारी रखना चाहते हैं उनको ऐसा करने की अनुमति रहेगी.
- हेड ऑफ स्कूल छात्रों का शेड्यूल कुछ इस तरह बनाएंगे, ताकि क्लासरूम या लेबोरेटरी में कोरोना नियम का पालन हो सके.
- छात्रों को बताया जाए कि वह अपनी बुक, कॉपी या स्टेशनरी साझा ना करें.
- किसी भी लक्षण वाले छात्र या टीचर को स्कूल में आने की अनुमति नहीं होगी.
- स्कूल के एंट्री गेट पर अनिवार्य रूप से थर्मल स्कैनिंग होगी.
- स्कूल एंट्री, क्लासरूम एंट्री, लैबोरेट्री एंट्री या अन्य सार्वजनिक स्थलों की एंट्री पर हैंड सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा.
- कॉल के प्रमुख स्कूल के अंदर इमरजेंसी हालात के लिए एक कोरेंटिन रूम का भी इंतजाम रखें.
Source : News Nation Bureau