Advertisment

DU Cut Off 2019: जारी हुई दिल्ली यूनिवर्सिटी की 4th Cut Off लिस्ट, यहां पढ़ें पूरी Details

स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने शनिवार को चौथी कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. जिसके तहत सोमवार से लेकर बुधवार तक छात्र एडमिशन ले पाएंगे. नॉर्थ कैंपस के हंसराज कॉलेज में सामान्य वर्ग (General category) के लिए इकोनॉमिक्स ऑनर्स का कट-ऑफ 97.25% रहा है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
DU Cut Off 2019: जारी हुई दिल्ली यूनिवर्सिटी की 4th Cut Off लिस्ट, यहां पढ़ें पूरी Details

DU Cut Off List 2019

Advertisment

स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने शनिवार को चौथी कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. जिसके तहत सोमवार से लेकर बुधवार तक छात्र एडमिशन ले पाएंगे. नॉर्थ कैंपस के हंसराज कॉलेज में सामान्य वर्ग (General category) के लिए इकोनॉमिक्स ऑनर्स का कट-ऑफ 97.25% रहा है. तीसरे कटऑफ की तुलना में इसमें 0.50 % की गिरावट हुई है. इस कॉलेज में बॉटनी ऑनर्स में 92 % तक कटऑफ जारी हुआ है. हंसराज कॉलेज में कुल 18 कोर्स में सिर्फ छह कोर्स में ही चौथे कटऑफ में एडमिशन का अवसर छात्रों को मिल रहा है. इस कॉलेज में बीएससी कंप्यूटर साइंस में 96.75%, जूलॉजी में 95.33%, बीएससी लाइफ साइंस में 94.66% और बीए के संस्कृत और हिस्ट्री में 92 % तक कट-ऑफ गया है.

ये भी पढ़ें: संभल जाइए! अब बैंक में गलत 'आधार कार्ड' नंबर देना आपको पड़ सकता है भारी

नॉर्थ कैंपस के हिंदू कॉलेज, रामजस कॉलेज, दौलत राम कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज और मिरांडा हाउस कॉलेज के ज्यादातर प्रमुख पाठ्यक्रमों में चौथे कटऑफ के तहत दाखिला होने की संभावनाएं खत्म हो चुकी हैं.

साउथ कैंपस के प्रतिष्ठित कॉलेजों में शुमार गार्गी कॉलेज में कुल 19 कोर्स में से सात कोर्स में अभी भी एडमिशन चल रहे हैं. बीकॉम में 94.75%, बीकॉम ऑनर्स में 96%, बॉटनी ऑनर्स में 90 %, केमिस्ट्री ऑनर्स में 94%, जूलॉजी ऑनर्स में 92.33%, बीएससी लाइफ साइंस में 89% और बीएससी फिजिकल साइंस में 90.33% कटऑफ जारी हुआ है.

और पढ़ें: UGC NET Results 2019: यूजीसी नेट परीक्षा का Result घोषित, ऐसे करें चेक

डीयू से संबंद्ध शिवाजी कॉलेज में चौथे कटऑफ में इकोनॉमिक्स ऑनर्स, इंग्लिश ऑनर्स, जियोग्राफी ऑनर्स, हिंदू ऑनर्स, हिस्ट्री ऑनर्स, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स, संस्कृत ऑनर्स, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स जैसे पाठ्यक्रमों में छात्रओं के लिए 1 % तक की छूट दी गई है. इसके अलावा शहीद भगत सिंह कॉलेज ईवनिंग में चौथे कटऑफ के तहत जियोग्राफी ऑनर्स, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स कोर्स में छात्रओं को 1% की छूट दी गई है.

साथ ही श्री अर¨बदो कॉलेज (मॉर्निग) में इंग्लिश ऑनर्स, हंिदूी ऑनर्स, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स, बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स कोर्स में छात्रओं को एक % अंकों की छूट दी गई है. इसी तरह से डीयू से सबंद्ध विभिन्न कॉलेज हैं, जहां छात्रओं को कुछ पाठ्यक्रमों में 1% अंक की छूट दी गई है. 

डीयू के नॉर्थ कैंपस और साउथ कैंपस के प्रमुख कॉलेजों के ज्यादातर पाठ्यक्रमों में भले ही एडमिशन के अवसर न रहे हों लेकिन कैंपस के बाहर के कॉलेजों में अब भी छात्रों को एडमिशन का अवसर मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: UPSC Exam: सिविल सर्विस एग्जाम से हटाया जा सकता है एप्टीट्यूड टेस्ट, जानिए क्या है वजह

सत्यवती कॉलेज की बात करें तो बीए में 85.50 से 85.75%, संस्कृत के साथ बीए में 79 से 79.75%, बीकॉम ऑनर्स में 93.50 से 93.75%, इंग्लिश ऑनर्स में 91.50 से 92.50%, हिस्ट्री ऑनर्स में 87.50 से 87.75%, मैथ्स में 91.75 से 92.50 % तक कटऑफ जारी हुआ है.

delhi university du DU Cut Off 2019 DU 4th Cut Off list
Advertisment
Advertisment