Advertisment

प्राइवेट स्कूलों की नहीं चलेगी मनमानी, फीस को लेकर शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, पैरेंट्स को मिली बड़ी राहत

शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों को लेकर एक्शन लिया है. शिक्षा विभाग ने स्कूलों के फीस को लेकर बड़ा बदलाव लिया है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
fees hike

स्कूल फीस एक्शन( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

राजस्थान में शिक्षा विभाग एक्शन मोड में आ गया है. विभाग निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सीधी कार्रवाई की है. शिक्षा विभाग के मुताबिक, राज्य के सभी निजी स्कूलों को अब फीस का ब्योरा निजी स्कूल पोर्टल पर जारी करना होगा. वहीं, फीस की मंजूरी मिलने के बाद तीन साल तक कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. साथ ही स्कूल में पढ़ाई जाने वाली किताबों का ब्योरा भी सार्वजनिक करना होगा. माध्यमकि शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि इस संबंध मे एक निर्देश जारी किए गए हैं.

तीन साल तक नहीं चेंज होगा फीस 

निदेशालय से जारी आदेश में बताया गया है, स्कूल लेवल पर पेररेंट्स टीचर की एक कमेटी का गठन बनाना होगा. ये कमेटी फीस का निर्धारण करेगी. इस कमेटी की तहत सभी मेबर्स के नाम, एड्रेस और मोबाइल नंबर प्राइवटे स्कूल के पोर्टल पर जारी करना होगा. इसके बाद जब कमेटी एक फिक्स फीस सेट कर देगी और इससे ज्यादा फीस लिया जाएगा तो उसे अवैध माना जाएगा. ऐसे स्कूलों के ऊपर फीस एक्ट के तहत एक्शन भी हो सकती है. जो फीस तय होगी, वो फीस तीन साल तक चलेगी. 

ये भी पढ़ें- 25 साल से पानीपूरी बेचकर गुजारा करने वाले की बेटी ने किया टॉप, डॉक्टर बनना चाहती हैं पूनम  

बुक्स लेकर को भी निर्देश

साथ ही निदेशक ने ये निर्देश के जरिए बताया है कि सभी स्कूलों को हर हाल में अपनी बुक्स की लिस्ट पब्लिक करनी होगी.  जानकारी के मुताबिक, सूची को लेखक, प्रकाशक और कीमत के नाम के साथ अपने नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित करना होगा. सत्र शुरू होने से कम से कम एक माह पहले सूची वेबसाइट पर चस्पा करनी होगी.

Source : News Nation Bureau

Private Schools Fees Private School Fees Rajasthan School Fees
Advertisment
Advertisment
Advertisment