देश में कोरोना की दूसरी लहर पर लगाम कस गई है और अधिकांश राज्य अब अनलॉक की ओर बढ़ चुके हैं. राज्यों में टीकाकरण का कार्यक्रम जोर-शोर से जारी है और ज्यादा से ज्यादा राज्यों में कोरोना कर्फ्यू हट चुका है. ऐसे में स्कूली छात्र और अभिभावक यह जानना चाहते हैं कि स्कूल कब से खुलेंगे? बता दें कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर चल रही है और तीसरी लहर आने की पूरी संभावना बताई जा रही है. इस खतरे की वजह से ही देश में सीबीएसई और आईसीएससी बोर्ड के अलावा कई अन्य स्टेट बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाक्षों को रद कर दिया है. ऐसे में स्कूल खोलने को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. आइए जानते हैं कि यूपी, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश सरकार स्कूल कॉलेज खोलने को लेकर क्या कह रहे हैं.
01 जुलाई से खुलेंगे 1.5 लाख से अधिक
उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) लगभग पिछले साल से बंद प्राइमरी स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी कर रही है. यूपी बेसिक शिक्षा विभाग (UP Basic Shiksha) द्वारा मान्यता प्राप्त 1.5 लाख से अधिक स्कूल कोरोना वायरस महामारी के चलते 30 जून तक बंद हैं, जो 01 जुलाई से दोबारा खुलने जा रहे हैं.
सिर्फ स्कूल टीचर और स्टाफ करेंगे विजिट
राज्य सरकार ने फिलहाल प्राइमरी स्कूलों में केवल शिक्षकों और प्रशासनिक कर्मचारियों को स्कूलों का दौरा करने की अनुमति दी है. अभी छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा. यूपीबीईबी (UPBEB) के सचिव प्रताप सिंह बघेल (Basic Shiksha Sachiv Pratap Singh Baghel) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, छात्रों को अगले आदेश तक स्कूलों में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जारी किए गए आदेश के मुताबिक, स्कूल टीचर और स्टाफ को उनकी आवश्यकता के आधार पर बुला सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि, यूपीबीईबी के अलावा अन्य स्कूलों के लिए कोई भी निर्णय स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (SMCs) द्वारा लिया जाएगा.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच यूपी सरकार ने 30 जून तक के लिए सभी स्कूलों को बंद कर दिया था. ऐसे में सवाल यह है कि क्या एक जुलाई से उत्तर प्रदेश में स्कूल खुल जायेंगे? अगर स्कूल खुलेंगे भी तो क्या बच्चों का जाना अनिवार्य होगा? क्या पिछली बार की तरह ही बच्चों को अभिभावकों से अनुमति लेकर अपनी इच्छा से स्कूल जाने की अनुमति होगी?
HIGHLIGHTS
- UP में क्लास 1 से 8 तक के स्कूल खोलने की सरकार ने दी अनुमति
- 01 जुलाई से खुलेंगे 1.5 लाख से अधिक
- सिर्फ स्कूल टीचर और स्टाफ करेंगे विजिट