Advertisment

History Today: आज ही के दिन हुआ था बड़ा हादसा, जानें 20 अगस्त का इतिहास

देश-दुनिया के इतिहास में 20 अगस्त की तारीख में दर्ज कुछ अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा यहां जानिए

author-image
Aditi Sharma
New Update
12 January History

आज ही के दिन हुआ था बड़ा हादसा, जानें 20 अगस्त का इतिहास( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आज यानी 20 अगस्‍त का दिन एक दुखद घटना के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज है. साल 1995 में आज ही के दिन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस के बीच उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में टक्कर हुई थी. इस हादसे में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और करीब इतने ही लोग घायल हुए थे. देश-दुनिया के इतिहास में 20 अगस्त की तारीख में दर्ज कुछ अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है-

1828: राजा राम मोहन रॉय के ब्रह्म समाज का पहला सत्र कलकत्ता (अब कोलकाता) में आयोजित.

1897: रोनाल्ड रॉस ने कलकत्ता (अब कोलकाता) के प्रेसिडेंसी जनरल हॉस्पिटल में काम करने के दौरान मलेरिया के कारक एनोफिलीज मच्छर की पहचान की.

1913: फ्रांस के एडोल्फ पेगोड पैराशूट के जरिए विमान से उतरने वाले पहले पायलट बने.

1921: केरल के मालाबार में मोपला विद्रोह की शुरुआत.

1944: राजीव गांधी का जन्म। वह देश के नौवें प्रधानमंत्री बने.

1955: मोरक्को और अल्जीरिया में फ्रांस-विरोधी दंगों में सैकड़ों लोग मारे गए.

1979: तत्कालीन प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के 23 दिन बाद इस्तीफा दिया.

1988: पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल जिया उल हक का हवाई दुर्घटना में निधन और सीनेट के सभापति गुलाम इशहाक खान राष्ट्रपति बने.

1988: भारत और नेपाल में 6.5 की तीव्रता वाले भूकंप से एक हजार लोगों की मौत हुई.

1991: उत्तरी यूरोपीय देश इस्तोनिया ने तत्कालीन सोवियत संघ से अलग होने की घोषणा की.

2002: फलस्तीनी छापामार नेता अबू निदाल मृत पाया गया.

2018: अफगान बलों ने उत्तरी कुंदूज प्रांत में एक अभियान चलाकर तालिबान द्वारा कुछ घंटों पहले अगवा किए गए 149 लोगों के छुड़ाया.

2018: भारत की विनेश फोगाट ने जकार्ता एशियाई खेलों की महिला कुश्ती प्रतियोगिता के 50 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह देश की पहली महिला पहलवान बनीं.

Source : Bhasha

Aaj Ka Panchang aaj ka itihas history today 20 august 20 august history
Advertisment
Advertisment