सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) के नतीजों पर प्रकाश जावड़ेकर ने स्थिति साफ की है। एचआरडी मिनिस्टर ने आश्वस्त किया है कि, 'सीबीएसई जल्द ही नतीजों की तारीखों का ऐलान करेगी। फिक्र करने की जरूरत नहीं है, किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी।'
बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने मॉडरेशन पॉलिसी वापस लेने के पर रोक लगा दी है जिसके बाद सीबीएसई बोर्ड इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रहा है।
इससे सीबीएसई के रिजल्ट के इंतज़ार में दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के छात्रों में चिताएं बढ़ रही हैं।
दरअसल बोर्ड के मॉडरेशन पॉलिसी वापस लेने के फैसले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी जिसके चलते बुधवार को 12th क्लास के नतीजे नहीं आ सके थे। वहीं, 10वीं क्लास का परिणाम मई के आखिर या जून की शुरुआत में आना संभव है।
बता दें कि देशभर के करीब 11 लाख स्टूडेंट्स इस बार सीनियर सेकंडरी एग्जाम में शामिल हुए हैं।
मोदी सरकार के 3 साल: श्रम मंत्रालय का दावा, बेरोजगारी बढ़ी
यह भी पढ़ें: 'वॉर मशीन' के प्रमोशन के लिए भारत पहुंचे हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट, शाहरुख खान से करेंगे मुलाकात
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau