भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में 'युवा विज्ञानी कार्यक्रम' युविका-2020 (Yuvika 2020 Programme) के लिए 3 फरवरी से Registration शुरू हो गया है. छात्र इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Registration कर सकते हैं. ये युविका का दूसरा वर्जन है. इसके पहले इसरो ने 2019 में प्रोग्राम की शुरूआत की थी. इसमें इसरो अहमदाबाद, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम और शिलांग में 11 मई से 22 मई तक दस दिन का कायक्रम आयोजित करेगा.
इच्छुक उम्मीदवार इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 24 फरवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इसरो हर साल इस कायक्रम के माध्यम से बच्चों में स्पेस टक्नोलॉजी, स्पेस साइंस जैसी चीजों के बारे में रुचि और जागरूकता पैदा करता है. आपको बता दें कि पिछले साल 2019 से स्कूली बच्चों के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी.
यह भी पढ़ें: कल से शुरु हो रहा है डिफेंस एक्सपो 2020, कई कट्टर दुश्मन देश दिखेंगे आमने-सामने
इसरो के इस प्रोग्राम में वो स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिन्होंने आठवीं की परीक्षा पास कर ली है और नौवीं में पढ़ाई कर रहे हैं. इसके लिए सीबीएसई/ आईसीएस या किसी भी राज्य के बोर्ड के स्टूडेंट पात्रता रखते हैं. यहां इस बात का ध्यान रखें कि आठवीं और दसकी के छात्र इस परीक्षा के लिए योग्य नहीं हैं प्रोग्राम में शामिल होने के योग्य हैं.
How to Apply for ISRO
इस तरह करें आवेदन- उम्मीदवार को सबसे पहले विभाग की वेबसाइट isro.gov.in पर जाना होगा.
Step 1. यहां ऑनलाइन युविका 2020 लिंक पर क्लिक करना होगा.
Step 2. यह लिंक आधिकारिक रूप से तीन फरवरी 2020 से ओपन होगी.
Step 3. यहां डिटेल को भरें और सबमिट कर दें.
Step 4. इसके बाद फार्म को सेव करके रख लें जो आपको भविष्य में काम आएगा.
ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन पंजीकरण के जरिए किया जाएगा. इसके लिए 3 से 24 फरवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया चलेगी. ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में 8वीं कक्षा पास की है और 9वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं, वे इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए योग्य होंगे.
यह भी पढ़ें: DMRC Recruitment 2020: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें Download
युवा विज्ञानी कार्यक्रम 11 से 22 मई तक गर्मी की छुट्टियों में आयोजित होगा. यहां पर वैज्ञानिक व्याख्यान देंगे और अनुभवों को बच्चों के साथ साझा करेंगे. इस कार्यक्रम में छात्र प्रयोगशालाओं और वहां की छासुविधाओं को देख सकेंगे. साथ ही विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श के लिए विशेष सत्र, व्यावहारिक एवं फीडबैक सेशन भी शामिल होंगा. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. और राज्य पाठ्यक्रम को मिलाकर हर राज्य/संघशासित प्रदेश से तीन विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा. देश भर से प्रवासी भारतीय नागरिक (ओ.सी.आई.) अभ्यर्थियों के लिए पाँच अन्य सीटें आरक्षित हैं.
Source : News Nation Bureau