केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan-KVS) आज क्लास 1 के एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करने वाली है. मेरिट लिस्ट (KVS class 1 Second merit list) विद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in अपलोड की जाएगी. इसके बाद KVS की तीसरी और आखिरी लिस्ट (third list of kVS admission) 23 अप्रैल को जारी की जाएगी. इस तीसरी लिस्ट के अलावा कोई और लिस्ट जारी नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें: AP Board Result 2019: BIEAP Inter First Year का रिजल्ट 12 अप्रैल को कर सकता है घोषित
KVS एडमिशन क्लास 1 (Class 1 registration for session 2019-20) सेशन 2019-20 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 19 मार्च थी. क्लास 2 से ऊपर की क्लास के लिए (क्लास 11 को छोड़कर) रजिस्ट्रेशन 2 अप्रैल 2019 (class 2 and above registration date) को सुबह 8 बजे से शुरु होगा और 9 अप्रैल 2019 तक चलेगा.इस साल CBSE 10वीं बोर्ड के रिजल्ट जल्दी ही जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Bihar Board 10th Scrutiny registration: BSEB आज से शुरु कर सकता है स्क्रूटनी प्रॉसेस, ऐसे करें अप्लाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 मई, 2019 को 10वीं बोर्ड के रिजल्ट (CBSE 10th board results) आ सकते हैं. KVS क्लास 11 (KVS class 11 registration) का लिए रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन मोड़ (Offline registration) से किया जाएगा. जिसके लिए स्टूडेंट्स को विद्यालय से फार्म लेकर जमा करना होगा. शार्टलिस्टेड स्टूडेंट्स के नाम फाइनलाइज होने के 10 दिनों के अंदर ही एडमिशन स्टार्ट हो जाएगा.
Source : News Nation Bureau