मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी और हाईस्कूल परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए। दोनों ही परीक्षाओं में छात्राओं ने बाजी मारी।
हायर सेकेंडरी (12वीं) का नतीजा 68़ 07 प्रतिशत और हाईस्कूल (10वीं) का नतीजा 66़ 54 प्रतिशत रहा। मुख्यमंत्री निवाास में आयोजित समारोह में मशिमं की परीक्षाओं का परिणाम सोमवार को एक समारोह में घोषित किया गया।
हायर सेकेंडरी परीक्षा में जहां 64़ 39 प्रतिशत छात्र और 72़ 33 छात्राएं सफल रहीं। इस तरह इस परीक्षा में भी छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बाजी मारी।
हाईस्कूल परीक्षा में कुल 66़ 54 नियमित छात्र और 22़ 75 प्रतिशत स्वाध्यायी छात्र सफल रहे। नियमित परीक्षार्थियों में 64़ 09 छात्र तथा 69़ 34 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं। इस तरह छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने बाजी मारी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कंप्यूटर का बटन दबाकर विधिवत परीक्षाओं के नतीजे जारी किए। इस मौके पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और प्रावीण्य सूची में शामिल विद्यार्थी भी मौजूद थे।
मेरिट जारी किए जाते वक्त बताया गया कि राज्य की हाईस्कूल परीक्षा के नतीजे बीते वर्ष से कहीं बेतहर रहा है। इस मौके पर दोनों परीक्षाओं की मेरिट सूची भी जारी की गई।
और पढ़ें: बिहार: मुजफ्फरपुर में पैरामेडिकल एक्जाम में निरक्षकों ने महिला उम्मीदवारों के कुर्ते की आस्तीन काटी
Source : IANS