जवाहर नवोदय विद्यालय ने प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. कक्षा 6 और 9वीं के लिए जारी सेलेक्शन लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर चेक कर सकते हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय ने कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 11 जनवरी को परीक्षा आयोजित की थी, जबकि कक्षा 9वीं के लिए प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को आयोजित की गई थी. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस बार परीक्षा परिणाम आने में देरी हुई है.
यह भी पढ़ें: तमाम विवादों के बावजूद देश के 10 शीर्ष संस्थानों में जेएनयू और जामिया शामिल
प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अपना नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं और अपना परिणाम जान सकते हैं. हम भी यहां आपको नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट प्रवेश सेलेक्शन लिस्ट ऐसे चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट nvsadmissionclasssix.in पर जाएं.
- यहां आपको NVS JNVST result का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
- फिर आपको कई तरह की जानकारी मांगी जाएगी, जिसे भरें और सबमिट कर दें.
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर सेलेक्शन लिस्ट देख जाएगी.
Source : News Nation Bureau