कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में 20 मई से स्कूली छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. बेसिक शिक्षा छोड़कर अन्य सभी स्तर के शिक्षण ससंधानों में 20 मई 2021 से ऑनलाइन क्लासेज शुरू हो जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की वर्चुअल बैठक मे ये फैसला लिया गया है. इसके साथ ही राज्य में लागू आशिक कोरोना कर्फ्यू को भी 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. इससे पहले शैक्षणिक संस्थानों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया. इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज पर भी प्रतिबंध था. अब 20 मई के बाद से स्कूल और कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएगी, हालांकि ऑफलाइन कक्षाओं की अनुमति अभी नहीं मिली है. ऐसे में बच्चों को घर पर बैठकर ही पढ़ाई करनी होगी. मंत्रीमंडल की बैठक में यूपी बोर्ड परीक्षाओं पर अभी कोई भी बात नहीं हुई है. 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा जून - जुलाई में आयोजित किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि अभी सरकार ने इस पर कोई भी फैसला नहीं लिया है.
यूपी में कोरोना की स्थिति उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर बात करें तो शनिवार को संक्रमण से 281 मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण के 12,547 नये मामले सामने आये हैं. अपर मुख्य सचिव सूचना जवनीत सहगल ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में संक्रमण की दर निरंतर कम हो रही है . उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 12,547 नये मामले सामने आये हैं जबकि 30 अप्रैल को 38 हजार नये मामले सामने आये थे . 30 अप्रैल को लगभग 3.10 लाख उपचाराधीन मामलों के सापेक्ष शनिवार को यह संख्या 1,77,643 हो गई है.
वही DRDO की कोरोना दवा 2DG अगले हफ्ते मार्केट में होगी लॉन्च, तेजी से ठीक होगे मरीज सभी जिलों में संक्रमण के नए मामले 1,000 से कम आज जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार लंबे समय बाद शनिवार पहला ऐसा दिन रहा जब प्रदेश के सभी जिलों में संक्रमण के नए मामले 1,000 से कम रहे. पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक मेरठ में 879, गोरखपुर में 801, लखनऊ में 617, गाजियाबाद में 527, गौतमबुद्धनगर में 480 और वाराणसी में 476 नये मरीज मिले, जबकि इस अवधि में सर्वाधिक नीजों की मौत मेरठ जिले में हुई है, मरीजों की संख्या 19 बताई जा रही है. वही चंदौली में 15, कानपुर में 14, लखनऊ और औरैया में 12-12 तथा गौतमबुद्धनगर व झांसी में 10-10 मरीजों की मौत हो गई.
HIGHLIGHTS
- सभी स्तर के शिक्षण ससंधानों में 20 मई 2021 से ऑनलाइन क्लासेज शुरू
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की वर्चअल बैठक मे ये फैसला लिया
Source : News Nation Bureau