MP: प्रदेश के मदरसों, स्कूलों में पढ़ाई जाएगी मोदी और शिवराज की जीवनी!

मध्यप्रदेश के स्कूलों और मदरसों में शिक्षा विभाग जल्द ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की जीवनी पढ़ाने की तैयारी कर रहा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
MP: प्रदेश के मदरसों, स्कूलों में पढ़ाई जाएगी मोदी और शिवराज की जीवनी!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

Advertisment

मध्यप्रदेश के स्कूलों और मदरसों में शिक्षा विभाग जल्द ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की जीवनी पढ़ाने की तैयारी कर रहा है। इस बात के संकेत प्रदेश के राज्य शिक्षामंत्री दीपक जोशी ने दिए हैं।

उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रेरित करने के लिए यह एक अच्छी कोशिश होगी। मंत्री दीपक जोशी इस दौरान प्रदेश में शुरू होने जा रहे आईटीआई चलें अभियान की जानकारी दे रहे थे। उन्होंने मीडिया से कहा कि इन दोनों ही नेताओं ने आग में तपकर अपना मुकाम पाया है।

मंत्री ने कहा कि दोनों ने ही कई कष्ट झेले हैं जिंदगी में, त्याग भी किया लेकिन कभी हार नहीं मानी है।

और पढ़ें: आईआईटी कम करेगा स्टूडेंट्स से पढ़ाई का बोझ, सिलेबस में कर सकता है बदलाव

जोशी ने कहा, वे मुख्यमंत्री चौहान को बचपन से जानते हैं और उनकी जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल की जा सकती है। वहीं इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि संघर्ष की कहानियां बच्चों को हमेशा ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं।

पहले भी कई बार इस मुद्दे को उठाया जा चुका है कि पाठ्यक्रम में पीएम मोदी की जीवनी को शामिल किया जाए।

और पढ़ें: NEET एग्जाम देने जा रहे हैं तो जरूर ले जाएं आधार कार्ड, जानें और भी बातें

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi MP News Shivraj Singh Chouhan CM Shivraj seminary biography of modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment