Advertisment

Railway Jobs 2019 : रेलवे ने निकाली 1561 पदों पर रिक्तियां, जाने क्या है आवेदन की अंतिम तारीख

दरअसल भारतीय रेलवे ने बंपर रिक्तियां निकाली हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Railway Jobs 2019 : रेलवे ने निकाली 1561 पदों पर रिक्तियां, जाने क्या है आवेदन की अंतिम तारीख

कुल 1561 पदों पर निकली हैं रिक्तियां

Advertisment

अगर आप भी भारतीय रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशी की खबर है. दरअसल भारतीय रेलवे ने बंपर रिक्तियां निकाली हैं. वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. भर्ती कुल 1561 पदों पर निकली है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. 12वीं पास लोग इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board, RRB) ने जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक, रासायनिक और धातुकर्म सहायक के पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया था. रेलवे द्वारा निकाली गई और कई वैकेंसी की जानकारी नीचे दी गई है.

रेलवे भर्ती बोर्ड 2019 (RRB JE Recruitment 2019)
पदों के नाम: जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक, रासायनिक और धातुकर्म सहायक
योग्यता: B.Tech/B.E, Diploma, PG Diploma, B.Sc, BCA
कुल पदों की संख्या: 13,487
सैलरी- 35400 रुपये
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31/01/2019

वेस्ट सेंट्रल रेलवे (Railway Recruitment 2019)
पद का नाम: अपरेंटिस
योग्यता: 12वी और ITI
कुल पदों की संख्या: 1561
अनुभव: फ्रेशर
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 09/02/2019

नोर्थेर्न रेलवे अपरेंटिस की भर्ती
नोर्थेर्न रेलवे (Northern Railway) ने हाल ही में अपरेंटिस के 1092 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली थी. अब इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है. आप इन पदों पर 31 जनवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 10वीं और ITI पास होना अनिवार्य है.

नोर्थेर्न रेलवे में जूनियर इंजीनियर, तकनीशियन, क्लर्क के पदों की वैकेंसी
नोर्थेर्न रेलवे (Northern Railway)
योग्यता: ग्रेजुएट
नौकरी का स्थान: नई दिल्ली
पदों की संख्या: 52

Source : News Nation Bureau

sarkari naukri Railway Jobs Rrb Jobs government jobs in railway recruitment board and indian railways jobs after 12th jobs after 10th
Advertisment
Advertisment
Advertisment