अब स्‍कूल से बंक मारना नहीं होगा आसान, आ गया स्‍मार्ट यूनीफार्म

स्‍कूल से बंक मारने वाले बच्‍चों की चोरी पकड़ी जाएगी. उनका यूनीफार्म ही उनकी जासूसी करेगा.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
अब स्‍कूल से बंक मारना नहीं होगा आसान, आ गया स्‍मार्ट यूनीफार्म

स्‍कूल से बंक मारने वाले बच्‍चों की चोरी पकड़ी जाएगी. (ANI)

Advertisment

स्‍कूल से बंक मारने वाले बच्‍चों की चोरी पकड़ी जाएगी. उनका यूनीफार्म ही उनकी जासूसी करेगा. चीन ने स्‍कूल से बंक मारने वाले बच्‍चों की चोरी पकड़ने के लिए एक ऐसा यूनीफार्म तैयार किया है जो हर पल उनपर नजर रखेगा.चीन के कुछ स्‍कूल छात्रों की कक्षा में उपस्‍थिति बढ़ाने के लिए चिप वाले स्‍कूल यूनीफार्म इस्‍तेमाल करने पर जोर दे रहे हैं.

यह पढ़ेंः New Year Resolution 2019: नए साल के टॉप 10 संकल्‍प जो आपने पिछले साल भी लिया था

यूनीफार्म पूरी तरह Washbale है और कंधे पर चिप लगे हैं. हर समय काम करता है. बच्‍चा स्‍कूल में कब गया और और कब बाहर निकला इसकी सारी सूचना चिप में कैद हो जाती है. ऐसा नहीं है कि अपना यूनीफार्म किसी और को देकर आप हाजिरी लगा लें. चिप आपके फिंगर प्रिंटस और फेस को भी स्‍कैन करता है. स्‍कूल में लगे सिस्‍टम के जरिए वह यूनीफार्म में लोड डाटा को पढ़ लेता है.

यह भी पढ़ेंः New Year Resolution 2019: सिगरेट की कीमत पर खरीदिए घर और लाइए सपनों की कार

अगर कोई शरारती छात्र एक बार हाजिरी लगाकर बंक मारना चाहता है तो उसकी चोरी पकड़ी जाएगी. चिप के जरिए अलार्म बज जाएगा. चीन में मिल रही इस सुविधा से अभिभावक भी खुश हैं. खासकर यूनीफार्म के washable होने के कारण. यह चिप 150 डिग्री सेल्‍सियस पर भी काम करता है.

Source : ANI

china smart uniform school bunk trace location School time
Advertisment
Advertisment
Advertisment