18 जनवरी का इतिहास, जानिए देश और दुनिया के बीते पन्नों में कैसा रहा आज का दिन

साल 1972 में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का जन्म हुआ था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
18 जनवरी का इतिहास, जानिए देश और दुनिया के बीते पन्नों में कैसा रहा आज का दिन

image: Rabindranath Tagore/timesnow

Advertisment
  • आज ही के दिन इंग्लैंड में 1886 में हॉकी एसोसिएशन का गठन किया गया था. 18 जनवरी को मॉडर्न हॉकी के बर्थडे की तरह मनाया जाता है.
  • 18 जनवरी 1896 में 'एक्सरे मशीन' का पहला प्रदर्शन किया गया था.
  • राष्ट्रीय गान के लेखक रवीन्द्रनाथ टैगोर ने साल 1930 में साबरमती आश्रम की यात्रा की थी.
  • विश्व के सबसे नामी मुक्केबाज मुहम्मद अली आज ही के दिन 1942 में जन्मे थे.

ये भी पढ़ें- Flipkart पर इस दिन शुरू हो रहा है Republic Day Sale, 80 फीसदी तक मिलेगा डिस्काउंट

  • उर्दू के मशहूर लेखक सदात हसन मंटो का साल 1955 में निधन हो गया था.
  • साल 1972 में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का जन्म हुआ था.
  • 1991 में आर्थिक कारणों की वजह से ईस्‍टर्न एयरलाइंस को बंद कर दिया गया था.
  • साल 1995 में आज ही के दिन yahoo.com का डोमेन बनाया गया था.

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर पूर्व CM ने लिखी चिट्ठी, CM कमलनाथ ने दिया ये जवाब

  • आज ही के दिन आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. टी. रामा राव ने 1996 में दम तोड़ दिया था.
  • 18 जनवरी 1997 में नफीसा जोसेफ के सिर मिस इंडिया का ताज सजा था.
  • हिंदी के प्रसिद्ध लेखक और कवि हरिवंशराय बच्चन का साल 2003 में निधन हो गया था.

Source : News Nation Bureau

Rabindranath Tagore 18th january history of 18th january muhammad ali vinod kambali
Advertisment
Advertisment
Advertisment