Advertisment

Today History: आज ही के दिन दिल्ली में लाल किले की नींव रखी गई थी, पढ़ें 29 अप्रैल का इतिहास

जानेंगे आज 29 अप्रैल को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास (History) के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
आज का इतिहास

आज का इतिहास( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

29 अप्रैल का इतिहास  (29 April 2021 Today History) - इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास (History) सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 29 अप्रैल को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास (History) के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए. लाल पत्थर से दिल्ली के बीचों बीच बनी इस इमारत के सामने से गुजरें तो इसकी भव्यता अकसर ध्यान आकर्षित करती है. इसकी मजबूती, बेहतरीन स्थापत्य कला और इसकी बेमिसाल कारीगरी के मुरीद लोगों के लिए यह जानना दिलचस्प होगा कि लाल किले की नींव 29 अप्रैल को रखी गई थी. वहीं 1993 में आज ही के दिन ब्रिटिश राजशाही के इस आवास को आम जनता के लिए खोल दिया गया था. इससे पहले तक साल के कुछ ही दिनों में इसे आम जनता के लिए खोला जाता था, लेकिन अब लोग पूरे साल टिकट खरीदकर इस शाही इमारत के कुछ हिस्से का दीदार कर सकते हैं.

और पढ़ें: कोरोना संक्रमण के चलते 30 मई तक बंद हुआ दिल्ली का जामिया विश्वविद्यालय

आज की महत्वपूर्ण घटनाएं-

1661- चीन के मिंग वंश ने ताइवान पर कब्जा किया.

1639- दिल्ली में लाल किले की नींव रखी गई.

1813- अमेरिका में जेएफ हम्मेल ने रबर का पेटेंट कराया.

1848- सुप्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा का जन्म.

1930- ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेलिफोन सेवा की शुरुआत.

1939- नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया.

1978- अफगानिस्तान के विद्रोही गुट ने सत्ता हासिल की. काबुल रेडियो पर घोषणा की गई कि उपराष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वायुसेनाध्यक्ष लड़ाई में मारे गए हैं.

1991- बांग्लादेश के चटगांव में आए चक्रवाती तूफान में एक लाख 38 हजार लोग मारे गए और दस लाख लोग बेघर हो गए.

1993- पहली बार बकिंघम पैलेस को आम जनता के लिए खोला गया और जिसे देखने के लिए आठ पाउंड का टिकट लगा.

2005- सीरिया ने लेबनान से अपनी सेना को वापस बुलाया.

2011- लंदन के ऐतिहासिक चर्च वेस्टमिंस्टर एबे में ब्रिटिश राजकुमार विलियम और केट मिड्लटन का विवाह हुआ.

indian history History उधार की जिंदगी 29 साल इतिहास today history world history आज का इतिहास हिंदी में 29 April History In Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment