Today History: आज ही के दिन शास्त्रीय संगीत की पहली रिकॉर्डिंग की गई थी, पढ़ें 29 जून का इतिहास

जानेंगे आज 29  जून को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास (History) के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए. 

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
आज का राशिफल

आज का राशिफल( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

29 जून का इतिहास  (29 June 2021 Today History) - इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास (History) सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 29  जून को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास (History) के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली विश्वविद्यालय में शुरू हुई डूटा चुनाव की सुगबुगाहट

सामाजिक-आर्थिक नियोजन और नीति तैयार करने में सांख्यिकी के महत्व के बारे में जन जागरूकता पैदा करने के वास्ते हमारे देश में प्रत्येक वर्ष 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद रोजाना की जिंदगी में और योजना एवं विकास की प्रक्रिया में सांख्यिकी के महत्त्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है. यह दिन भारत के प्रख्यात सांख्यिकीविद दिवंगत प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जन्मतिथि के अवसर पर मनाया जाता है. देश-दुनिया के इतिहास में 29 जून (29 June) की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है.

और पढ़ें: निजी स्कूल छात्रों से Corona में भी वार्षिक और विकास शुल्क वसूल सकेंगे

आज की महत्वपूर्ण घटनाएं-

1613 - शेक्सिपयर का लंदन स्थित ग्लोब थियेटर आग लगने से क्षतिग्रस्त.

1757 - मीर जाफर ने बंगाल, बिहार और ओडिसा के नवाब की गद्दी संभाली.

1888 - शास्त्रीय संगीत की पहली (ज्ञात) रिकॉर्डिंग की गई.

1913 - यूनान सर्बिया मोंटे नेग्रो, रोमानिया और उस्मानी शासन के साथ बुल्गेरिया का युद्ध शुरू हुआ, जो दूसरे बाल्कन युद्ध के नाम से जाना जाता है.

1932 - सोवियत संघ और चीन ने अनाक्रमण संधि पर हस्ताक्षर किए.

1974 - सशेल्स द्वीपसमूह को स्वतंत्रता मिली.

1997 - विश्वनाथन आनंद ने जर्मनी में फ्रैंकफुर्ट चैस क्लासिक टूर्नामेंट जीता.

2004 - पूर्वी एशिया सम्मलेन (जकार्ता) में आसियान को प्रमुख ताकत बनाने पर सहमति.

2005- भारत और अमेरिका में समग्र 10 वर्षीय समझौता.

2007 - सचिन तेंदुलकर ने एक दिवसीय क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे किए.

2013 - कैलिफोर्निया ने समलैंगिक विवाह पर लगी रोक हटाई.

Source : News Nation Bureau

History उधार की जिंदगी 29 साल इतिहास 29 June History In Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment