साल 2021 का आज 22वां दिन है. आज शुक्रवार, 22 जनवरी है. इतिहास के पन्नों में इस तारीख से कई घटनाएं जुड़ी हुई हैं. आज ही के दिन 22 साल पहले देश में एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरी दुनिया में भारत का नाम बदनाम कर दिया था. 22 जनवरी, 1999 को ओडिशा (उड़ीसा) के क्योंझर जिले में हिंसक भीड़ ने ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेन्स और उनके 2 बच्चों को जिंदा जला दिया था.
क्योंझर में हुई इस वारदात ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था. क्योंझर के मनोहरपुर गांव में लोगों की भीड़ ने ग्राहम स्टेन्स की गाड़ी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी, जिसमें स्टेन्स के साथ-साथ उनके दो बेटे भी जलकर मर गए थे. ग्राहम स्टेन्स यहां करीब 30 साल से कुष्ठ रोगियों के लिए काम करते आ रहे थे. हालांकि, स्टेन्स पर धर्मांतरण कराने का आरोप था. आइए जानते हैं 22 जनवरी से जुड़ी कुछ बड़ी घटनाएं-
1666: दुनिया को ताज महल के रूप में मोहब्बत का अजीम तोहफा देने वाले मुगल बादशाह शाहजहां का निधन.
1892: भारत की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले क्रांतिकारियों में से एक ठाकुर रोशन सिंह का जन्म.
1901: महारानी विक्टोरिया का निधन. क्वीन विक्टोरिया ने 1837 में ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैंड की महारानी के रूप में सिंहासन संभाला और अपनी मृत्यु तक इस पर आरूढ़ रहीं.
1934: प्रसिद्ध फिल्म निर्माता विजय आनंद का जन्म.
1949: राजनीतिज्ञ एवं त्रिपुरा के 9वें मुख्यमंत्री माणिक सरकार का जन्म.
1972: भारतीय अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर का जन्म.
1973: नाइजीरिया में जॉर्डन एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, करीब 200 लोगों की मौत.
1973: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात को कानूनी तौर पर मान्यता दे दी. इसे अपराध की श्रेणी से निकालते हुए अदालत ने इसे महिला की निजता का संवैधानिक अधिकार बताया.
1976: कर्नाटक संगीत शैली के प्रसिद्ध गायक तथा मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त व्यक्ति टी. एम. कृष्णा का जन्म.
1980: सोवियत संघ ने सरकार-विरोधी परमाणु वैज्ञानिक आन्द्रेई सखारोव को नज़रबंद किया. नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित सखारोव ने एक अमरीकी टेलिविज़न चैनल को दिए साक्षात्कार में अफ़गानिस्तान से सोवियत सेनाएं वापस बुलाने की मांग की थी.
1996: कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय की वेधशाला के वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से तकरीबन 3,50,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर दो नये ग्रहों की खोज की.
1999: ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेन्स और उनके दो बेटों को उन्मादियों की भीड़ ने जिंदा जलाकर मार डाला.
2001: पाकिस्तान ने देश में तालिबान के सभी कार्यालयों को बंद किया और आतंक सरगना ओसामा बिन लादेन की संपतियों पर रोक लगा दी.
Source : News Nation Bureau