UP Board Result 2017: फतेहपुर की लड़कियों का दबदबा, 10 में तेजस्वी, 12वीं की प्रियांशी ने किया टॉप

यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे आज जारी हो गए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए 60 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
UP Board Result 2017: फतेहपुर की लड़कियों का दबदबा, 10 में तेजस्वी, 12वीं की प्रियांशी ने किया टॉप

UP Board Result 2017: दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी

Advertisment

यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों ही परिक्षाओं के परिणामों का ऐलान कर दिया है।

दसवीं कक्षा की टॉपर फतेहपुर की तेजस्वी देवी रहीं है। 95.83% के साथ तेजस्वी देवी पहले नंबर पर हैं जबकि 10वीं कक्षा में दूसरे नंबर पर राज्य के 4 छात्र रहे हैं।

फतेहपुरी की प्रियांशी बारहवीं कक्षा की टॉपर रही हैं। 12वीं क्लास की तीन छात्राएं दूसरे नंबर पर है। वहीं फतेहपुर की छात्राएं 10वीं और 12वीं क्लास की टॉपर घोषित हुई हैं।

प्रियांशी ने 96.20 अकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं हाईस्कूल परीक्षा में 81 प्रतिशत छात्रा पास हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में 82.62 प्रतिशत रिज़ल्ट घोषित रहा है।

महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं के रिज़ल्ट्स आज होंगे घोषित

बता दें कि उत्तर प्रदेश में दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक साथ ही शुरु और ख़त्म हुईं थी। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परिक्षाएं 16 मार्च से 1 अप्रैल तक चली थी।

इस साल यूपी बोर्ड की इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा के लिए करीब 60 लाख छात्र परीक्षाओं में बैठे थे। इनमें से 26 लाख छात्र 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और करीब 34 लाख छात्रों ने 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे।

छात्र अपना रिज़ल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://upresults.nic.in/ पर चेक कर सकते हैं। बोर्ड इस साइट पर रिजल्ट सबसे पहले जारी करेगा। अपना रोल नंबर भरकर छात्र अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

UP Board Results result 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment