मैथ्स में आना है फर्स्ट तो बदलना होगा सिर्फ बैठने का तरीका!

अगर आपको गणित से डर लगता है तो आप सिर्फ अपने बैठने के तरीके में बदलाव कर इसका लाभ ले सकते हैं। जी हां, एक नए शोध के बाद छात्रों को यह सलाह दी गई है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
मैथ्स में आना है फर्स्ट तो बदलना होगा सिर्फ बैठने का तरीका!
Advertisment

अगर आपको गणित से डर लगता है तो आप सिर्फ अपने बैठने के तरीके में बदलाव कर इसका लाभ ले सकते हैं। जी हां, एक नए शोध के बाद छात्रों को यह सलाह दी गई है।

जर्नल न्यूरो रेगुलेशन में प्रकाशित शोध में बताया गया है कि 50 फीसदी से ज्यादा प्रतिभागियों ने गणित की परीक्षा में सीधा बैठकर अच्छा अंक हासिल किया, जबकि झुककर बैठने वाले छात्र ज्यादा सवाल हल नहीं कर पाए।

अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और शोधकर्ता एरिक पेपर ने बताया, 'गणित से डरने वाले लोगों को बैठने के तरीके से बड़ा फायदा मिल सकता है।'

ये भी पढ़ें: Amazon Freedom Sale की तारीख का हुआ ऐलान, जानें ऑफर्स

अध्ययन में कॉलेज के 125 छात्रों को शामिल कर यह देखा गया कि वे गणित में कैसा प्रदर्शन करते हैं। इस दौरान उन्हें परीक्षा के दौरान उनकी घबराहट का स्तर लिखने को कहा गया।

शोधकर्ताओं ने पाया कि सीधी अवस्था में बैठे 56 फीसदी छात्रों को गणित का प्रश्नपत्र हल करना आसान लगा।

विश्वविद्यालय के सह प्राध्यापक रिचर्ड हार्वे ने कहा कि झुककर बैठने से दिमाग में पुरानी और बुरी यादें ताजा हो जाती हैं।

पेपर ने कहा, 'झुककर बैठने से उनकी सक्रियता कम हो जाती है और उनका दिमाग सही से काम नहीं कर पाता है और व्यक्ति कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं सोच पाता है।'

एथलीट, गायक और सार्वजनिक वक्ताओं को परीक्षा में सीधे बैठने की आदत के कारण उनका प्रदर्शन सुधरा।

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi:प्लास्टिक बैन के बाद मुंबई के गणपति बनें इको फ्रेंडली

Source : IANS

RESEARCH Maths
Advertisment
Advertisment
Advertisment