SSC CGL 2024 Exam Syllabus: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हाल ही में SSC CGL (Combined Graduate Level) परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. इस साल SSC CGL टियर-1 परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इसलिए, अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने का समय आ गया है. यहां हम आपको SSC CGL Tier-1 के सिलेबस के बारे में बताने जा रहे हैं. ताकि आप जरूरी टॉपिक्स पर ध्यान दे सकें और मॉक टेस्ट का लाभ उठा सकें.
SSC CGL Tier-1 परीक्षा का सिलेबस
SSC CGL टियर-1 परीक्षा में चार मुख्य सेक्शन होते हैं, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (गणित), जनरल अवेयरनेस (सामान्य ज्ञान), और इंग्लिश जैसे विषय है.
रीजनिंग (Reasoning)
अनलॉजीज (Analogies)
समानताएं और अंतर (Similarities and Differences)
स्पाटिअल विज़ुअलाइज़ेशन (Spatial Visualization)
प्रॉब्लम सॉल्विंग और एनालिसिस (Problem Solving and Analysis)
निर्णय क्षमता (Decision Making)
विज़ुअल मेमोरी (Visual Memory)
कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
स्टेटमेंट कंक्लूजन और सिलॉजिस्टिक रीजनिंग (Statement Conclusion and Syllogistic Reasoning)
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude)
संख्या प्रणाली (Number System)
प्रतिशत (Percentages)
प्रॉफिट और लॉस (Profit and Loss)
त्रिकोणमिति (Trigonometry)
ग्राफ और चार्ट्स (Graphs and Charts)
हाइट और डिस्टेंस (Height and Distance)
3. जनरल अवेयरनेस (General Awareness)
भारतीय इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम (Indian History and Freedom Struggle)
भूगोल (भारत और विश्व) (Geography - India and World)
भारतीय संविधान और राजनीति (Indian Constitution and Politics)
आर्थिक नीतियां और विकास (Economic Policies and Development)
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे (National and International Issues)
किताबें और लेखक (Books and Authors)
करंट अफेयर्स (Current Affairs)
4. इंग्लिश (English)
रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (Reading Comprehension)
स्पॉटिंग एरर (Spotting Errors)
सिनोनिम्स और एंटोनिम्स (Synonyms and Antonyms)
सेंटेंस इम्प्रूवमेंट (Sentence Improvement)
इडियम्स और फ्रेजेज (Idioms and Phrases)
वन वर्ड सब्स्टीट्यूशन (One Word Substitution)
स्पेलिंग टेस्ट (Spelling Test)
ये भी पढ़ें-Space Fact: सौरमंडल में सूर्य से भी बड़ा कुछ है? जान लीजिए इसका जवाब
ये भी पढ़ें-केवल इतने रु में कर सकते हैं MBBS, बस एडमिशन लेना है मुश्किल!
ये भी पढ़ें-UGC NET 2024: एनटीए ने जारी किया यूजीसी नेट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें-Stenographer Recruitment 2024: झारंखड में स्टेनोग्राफर के पदों पर बंपर भर्ती, सैलरी सहित डिटेल यहां पढ़ें