SSC JE 2024 Tier 2: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जेई टियर 2 परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आंसर-की को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह आंसर-की 6 नवंबर 2024 को आयोजित की गई परीक्षा के बाद जारी की गई है. कैंडिडेट्स के पास 14 अक्टूबर 2024 तक आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज कराने का अवसर है.
आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया
अगर किसी उम्मीदवार को किसी सवाल के उत्तर पर आपत्ति हो, तो वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. हालांकि, आपत्ति दर्ज कराने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी है.प्रत्येक आपत्ति के लिए उम्मीदवार को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. यह शुल्क ऑनलाइन मोड में भरा जा सकता है. आवेदन की अंतिम तारीख उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा, इसलिए समय से पहले आपत्ति दर्ज करना जरूरी है.
आपत्ति कैसे दर्ज करें
SSC की वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले, SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in) पर जाएं.
आंसर-की लिंक पर क्लिक करें: होम पेज पर "जेई प्रोविजनल आंसर-की" का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
आवेदन पत्र भरें: लिंक पर क्लिक करने के बाद, आपको अपनी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी. इसके बाद वह प्रश्न चुनें, जिस पर आपको आपत्ति है.
फीस का भुगतान करें: प्रति प्रश्न 100 रुपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करें और अपनी आपत्ति सबमिट करें.
ये भी पढ़ें-GAIL Recruitment 2024: गेल इंडिया में निकली बंपर वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी
ये भी पढ़ें-UP Exam Protest LIVE Update: प्रयागराज में छात्रों का आंदोलन जारी, रातभर जमकर हुई नारेबाजी