Advertisment

अजीबोगरीब नौकरियां: रोने और सोने पर भी पैसे, सुनकर हो जाएंगे हैरान

क्या आपने कभी सुना है कि रोने या सोने के लिए भी पैसे मिल सकते हैं? यही नहीं, कतार में खड़े होने का काम भी अब पेशेवर रूप से किया जाने लगा है. दुनिया में कई तरह की अजीबोगरीब नौकरियां हैं, जिनमें लोग अच्छे पैसे कमाते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
Strange jobs surprised

Photo-social media

Advertisment

Strange jobs: क्या आपने कभी सुना है कि रोने या सोने के लिए भी पैसे मिल सकते हैं? यही नहीं, कतार में खड़े होने का काम भी अब पेशेवर रूप से किया जाने लगा है. दुनिया में कई तरह की अजीबोगरीब नौकरियां हैं, जिनमें लोग अच्छे पैसे कमाते हैं. चलिए, जानते हैं कुछ ऐसी ही नौकरियों के बारे में जो शायद आपको अजीब लगें, लेकिन इनसे कमाई भी अच्छी होती है.

 1. पैसेंजर पुशर

क्या आपने जापान की मेट्रो ट्रेनों में भीड़ का दृश्य देखा है? वहां, दरवाजों को बंद करने के लिए "पैसेंजर पुशर" की जरूरत होती है. ये लोग ट्रेन में अधिकतम यात्रियों को धकेलकर दरवाजों को बंद करने में मदद करते हैं. टोक्यो, न्यूयॉर्क और बीजिंग जैसे शहरों में यह काम किया जाता है, जहां रोजाना हजारों लोग यात्रा करते हैं. इस नौकरी का नाम जापानी में 'ओशिया' है.

 2. प्रोफेशनल क्यूयर

"लाइन स्टैंडर" या "प्रोफेशनल क्यूयर" वह व्यक्ति होता है, जो दूसरे के लिए कतार में खड़ा होता है. जैसे टीवी शोज़ में पेड ऑडियंस होती है, ठीक उसी तरह ये लोग किसी विशेष इवेंट के लिए लाइन में लगते हैं. विदेशों में एक प्रोफेशनल क्यूयर दिन में लगभग 16,000 रुपये कमा सकता है, बस दूसरों की जगह कतार में खड़े होकर.

3. पांडा कीपर

आपने पांडा को जू में खेलते देखा होगा. इन्हें संभालने वाले को "पांडा कीपर" कहते हैं. पांडा को खिलाना, उन्हें सुलाना और पूरा दिन उनके साथ समय बिताना इस नौकरी का हिस्सा है. चीन में, पांडा के साथ समय बिताने के लिए भी पैसे मिलते हैं. यह नौकरी एक तरह से बच्चों की देखभाल करने जैसी होती है, लेकिन यहां आपको क्यूट पांडा का ख्याल रखना होता है.

4. प्रोफेशनल मोर्नर

दक्षिण पूर्व एशिया में एक अनोखी परंपरा है, जहां अंतिम संस्कार के समय प्रोफेशनल रोने वालों को बुलाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि वे मृतक की आत्मा की यात्रा को सुगम बनाते हैं. ये प्रोफेशनल मोर्नर अपने भावनात्मक अभिनय से अंतिम संस्कार में शामिल होते हैं और इसके लिए अच्छी-खासी फीस मिलती है.

5. किराए पर बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड

जापान समेत कई देशों में सिंगल लोग अब किराए पर बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड बनाने का ट्रेंड अपना रहे हैं. ये लोग अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए किराए पर पार्टनर लेते हैं. इस काम के लिए किसी विशेष शैक्षिक योग्यता की जरूरत नहीं होती, लेकिन कुछ विशेषताएं जरूरी हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें-RRB NTPC Vacancy: रेलवे में 8000 से ज्यादा NTPC पदों के लिए आज लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-CA Result 2024 Date: सीए फाउंडेशन और इंटर का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

ये भी पढ़ें-UG NEET Exam 2025: क्या नीट की तैयारी के लिए एक साल का गैप लेना जरूरी, इन पॉइन्ट से खुद तय करें

ये भी पढ़ें-JIPMER Vacancy: प्रोफेसर सहित कई पदों पर बंपर भर्ती, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, पढ़ें डिटेल्स

Jobs Education News In Hindi Education News
Advertisment
Advertisment
Advertisment